छत्तीसगढ़

जिला चिकित्सालय में सिजेरियन प्रसव के लिए निजी अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा भी उपलब्ध – कलेक्टर

लक्ष्य बनाकर 20 अप्रैल तक सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्य पूरा करने के निर्देश

कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

मुंगेली 29 मार्च 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में आज समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला चिकित्सालय मुंगेली में सिजेरियन प्रसव के लिए निजी अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। ताकि जिले में गर्भवती महिलाओं को सिजेरियन प्रसव जैसी आपातकालीन सेवाएं शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क मिल सके। इस हेतु गंभीर गर्भवती महिलाओं को आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सम्पर्क नम्बर भी जारी किया गया है। इससे सिजेरियन प्रसव के लिए बाहर में होने वाले खर्च में बचत होगी। उन्होंने सिजेरियन प्रसव के लिए जारी सम्पर्क नम्बर 9406275514 एवं 8962736900 का प्रचार-प्रसार हेतु सभी स्वास्थ्य केन्द्रों व ऐसे स्थल जहां लोगों का आवागमन अधिक है, वहां अंकित कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार प्रदेश में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण कार्य 01 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। इस हेतु उन्होंने जिले में सभी तैयारी व सुपरवाईजर और प्रगणकों को प्रशिक्षण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपने-अपने अनुविभाग में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की जिम्मेदारी संबंधित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों की होगी। उन्होंने त्रुटि रहित ढंग से सर्वेक्षण कार्य को लक्ष्य बनाकर 20 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में ग्रीष्मकाल में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने जल जीवन मिशन के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम जल जीवन मिशन के कार्यों का नियमित मानिटरिंग करें। उन्होंने राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अविवादित नामांतरण के प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन अधिकार पट्टा के तहत पात्र हितग्राहियों को पट्टा वितरण, स्कूल जतन योजना के तहत जर्जर स्कूल भवनों का मरम्मत, स्वामी आत्मानंद स्कूल, जाति प्रमाण पत्र, मतदान केन्द्रों का सत्यापन तथा श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं सहित शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना, श्री धन्वतंरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना की समीक्षा की और सभी एसडीएम को बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, श्री अजीत पुजारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, एटीआर के डिप्टी डायरेक्टर सहित तीनों अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *