राजनांदगांव, मार्च 2023। शासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को नि:शुल्क तकनीकी शिक्षा से अवगत कराने के लिए पिरामल फाउंडेशन द्वारा बीईआई माइंडस्पार्क एप को जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के सहयोग से चलाया जा रहा है। साथ ही इस एप को निरंतर उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। बीईआई माइंडस्पार्क एप के माध्यम से बच्चों को व्यक्तिगत अनुकूलन शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा हैं। यह एप बच्चों के लेवल को चेक करता है और साथ ही कार्यपत्रक देता है। जिससे बच्चे लेवल चेक के बाद अभ्यास कर सकें। एप प्रत्येक बच्चे को स्थानीय भाषा एवं अंग्रेजी भाषा में पढऩे में सक्षम बनाता है। जिससे प्रत्येक बच्चा बुनियादी कार्यात्मक गणित करने में सक्षम बन सके और विद्यार्थी रटने की बजाय समझ कर ज्यादा सीख सकें। बीईआई माइंडस्पार्क एप पिरामल फाउंडेशन और शिक्षा विभाग के सहयोग से राजनांदगांव जिले के राजनांदगांव, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, छुरिया विकासखंड एवं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिले के छुईखदान विकासखंंड में चलाया जा रहा हैं। जिसमें 157 स्कूल अंतर्गत 4693 बच्चों को लक्षित किया गया है। बच्चे अपने पाठ्यक्रम को स्कूल से पढ़कर, स्कूल से आने के बाद घर पर बीईआई माइंडस्पार्क एप पर निरंतर अभ्यास कर रहे हैं। जिसके माध्यम से बच्चे आधारभूत विषय हिंदी, अंग्रेजी और गणित पर अपनी मजबूती बना रहे हैं। छात्र-छात्राएं तकनीक शिक्षा की मदद से स्वयं की पढ़ाई सुनिश्चित करते हैं और अपना भविष्य की ओर बढ़ रहे है। एप में बच्चो को फोटो, वीडियो, गद्यांश, वस्तुनिष्ठ प्रश्न, व्यक्तिपरक प्रश्न, खाली स्थान जोड़े और कहानी जैसे कंटेंट मिलता है। यह एप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। एप पर बच्चे को पढ़ते देख कर पालकों ने भी पिरामल फाउंडेशन की सराहना की है और अपने बच्चों को फोन का सही इस्तेमाल करने के लिए बढ़ावा दिया हैं। कुछ ऐसे बच्चे भी सामने आए जिनकों हिंदी, अंग्रेजी और गणित में कठिनाई का सामना कर रहे थे। लेकिन इस एप की मदद से उनकी भाषा और गणित में सुधार आया है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, जिला मिशन कोडिनेटर श्री सतीश ब्योहारे, विकासखंडोंं शिक्षा अधिकारी और बीआरसी, संकुल समन्वयक, शिक्षक, पिरामल फाउंडेशन से प्रोग्राम मैनेजर श्री महाकाल सिंह, प्रोग्राम लीडर श्री हेमंत कुमार वर्मा, गांधी फेलो निधि निराला, श्री रूपम सिंह, श्री उत्पल आनंद, श्री टीकम नगर और करूणा, फेलो शिवानी शर्मा शामिल हैं।
संबंधित खबरें
111.75 लाख मीट्रिक टन बंपर धान खरीदी के साथ अब तक के टूटे सारे रिकार्ड जबकि अभी पूरा एक पखवाड़ा भी बाकी
किसानों को 23,448 करोड़ रूपए का हो चुका भुगतान कस्टम मीलिंग के लिए 71.87 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव मोदी जी की गारंटी के अनुरूप 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी और 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी के चलते धान की रिकार्ड आवक रायपुर, 16 जनवरी 2024/ मोदी जी की गारंटी के अनुरूप […]
38 हजार से अधिक का महुआ शराब सहित महुआ लाहन जब्त
बलोदाबजार, 04 सितंबर 2024/sns/- कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी एल के गायकवाड़ के मार्गदर्शन में जिला आबकारी विभाग एवं संभाग की टीमद्वारा वृत्त सिमगा के ग्राम गणेशपुर में दिनांक 2 सितंबर को दबिश दी गई.जहां पर 45 लीटर महुआ मदिरा जब्त किया गया एवं महुआ शराब निर्माण के लिए तैयार 28 […]