छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क का वर्चुअल लोकार्पण

जिले के हंचलपुर और अछोटा रीपा गौठान में किया गया सीधा प्रसारण

धमतरी, मार्च 2023/ प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी ग्रामीण पार्क (रीपा) का मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज वर्चुअल शुभारम्भ मुंगेली जिले के सरगांव में आयोजित “भरोसे का सम्मेलन“ में किया। इस दौरान उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के तहत प्रदेश के किसानों के बैंक खातों में बोनस राशि की प्रथम किश्त जारी की। साथ ही विभिन्न नवीन योजनाओं का शुभारम्भ किया। जिले में आज मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम के सीधा प्रसारण की व्यवस्था कुरूद ब्लॉक के रीपा गौठान हंचलपुर और धमतरी के अछोटा गौठान में की गई थी।
अछोटा गौठान में रीपा योजना का सांकेतिक शुभारम्भ मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव और हंचलपुर गौठान में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कांति सोनवानी ने मुख्य अतिथि के तौर पर किया। इस दौरान अतिथियों ने रीपा के उद्देश्य और इसके महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों, समूह की महिलाओं और ग्रामीणों को अपनी शुभकामनाएं दी। हंचलपुर गौठान में कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी, जिला पंचायत सदस्य श्री गोविंद साहू, जनपद पंचायत कुरूद की अध्यक्ष श्रीमती शारदा साहू, एसडीएम कुरूद श्री सोनाल डेविड सहित उपस्थित लोगों ने भरोसे का सम्मेलन के वर्चुअल कार्यक्रम के सीधा प्रसारण में हिस्सा लिया। अछोटा में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री नीशु चन्द्राकर, महापौर श्री विजय देवांगन, पूर्व विधायक धमतरी श्री गुरूमुख सिंह होरा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता बाबर, श्री खूबलाल ध्रुव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रोक्तिमा यादव ने मुख्यमंत्री का उद्बोधन सुना।
उल्लेखनीय है कि रीपा के अंतर्गत प्रत्येक विकासखंड में दो-दो गौठानों को विकसित किए जाने का प्रावधान है। इसके तहत जिले के चारों विकासखंड कुरूद के हंचलपुर व गातापार को., धमतरी के भटगांव और अछोटा, मगरलोड के भेंडरी एवं खिसोरा और नगरी विकासखंड के ग्राम गट्टासिल्ली तथा सांकरा के गौठान को रीपा के तहत चयन किया गया है। इन गौठानों में सामान्य गतिविधियों के अतिरिक्त आजीविकामूलक कार्यों का संचालन स्वसहायता समूहों के माध्यम से किया जाएगा। ज्ञात हो कि धमतरी के भटगांव स्थित रीपा गौठान में चावल से बने सह उत्पादों का मूल्यवर्धन (पापड़, मुरमुरा), अचार निर्माण, लेमनग्रास ऑयल एक्स्ट्रेक्शन गतिविधि चयनित की गई है। इसी तरह अछोटा में सिलाई इकाई एवं मच्छरदानी निर्माण और हैण्डलूम, ऑफसेट प्रिंटिंग कार्य गतिविधि चयनित है। इसके अलावा कुरूद के हंचलपुर में गोबर पेंट यूनिट, चने से बने सह उत्पादों का निर्माण (बेसन, दाल), गातापारा को0 में दुग्ध प्रसंस्करण इकाई और पशु आहार गतिविधियां संचालित की जाएगी। मगरलोड के भेण्डरी स्थित रीपा गौठान में चैनलिंक फेंसिंग इकाई, सीमेंट पोल आयरन एंगल, खिसोरा में बेकरी यूनिट, साबुन, फिनाइल, डिटर्जेंट, अगरबत्ती इत्यादि गतिविधियां की जाएंगी। नगरी के सांकरा स्थित रीपा गौठान में एनटीएफपी (लघु वनोपज) प्रोसेसिंग (हर्रा, बहेरा), मिलेट प्रोसेसिंग रागी, पशु आहार और गट्टासिल्ली के रीपा गौठान में सुगंधित चावल पैकेजिंग एंड फ्लोर मिल, इमली प्रसंस्करण इकाई इत्यादि गतिविधियां संचालित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *