छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने विभिन्न उद्योग और औद्योगिक संगठन प्रमुखों की ली बैठक

स्थानीय लोगों को उपलब्ध कराएं रोजगार – कलेक्टर  उद्योग और विभिन्न समाजिक संगठनों के सहयोग से शहरी क्षेत्र के तालाबों का भी कराएं  जीर्णोद्धार      जांजगीर चांपा 22 मार्च 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में उद्योग और औद्योगिक संगठन प्रमुखों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने सीएसआर मद से जिले में विकास कार्याें को बढ़ावा देने के लिए हो रहे विकास कार्याें की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे अमृत सरोवर योजना के समान ही शहरी क्षेत्रों में स्थित तालाबों का विभिन्न उद्योगपतियों और सामाजिक संगठनों के सहयोग से जीर्णोद्धार कराये जाने कहा। कलेक्टर ने सभी उद्योगपतियों और औद्योगिक संगठन प्रमुखों को स्थानीय निवासियों, महिलाओं और युवाओं को उनकी योग्यता अनुसार कुशल, अर्धकुशल, अकुशल वर्ग में ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने कहा हैं।
     कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित विभिन्न उद्योग और औद्योगिक संगठन प्रमुखों कों विभिन्न श्रमिक संगठनों के मूलभूत समस्याओं का नियमानुसार त्वरित निराकरण करने तथा पात्र हितग्राहियों को उचित लाभ दिलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शासन की निर्धारित नियमानुसार डायवर्सन टैक्स, जलकर सहित अन्य निर्धारित टैक्स को समय सीमा के भीतर जमा कराये जाने कहा। इसके साथ ही कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सभी उद्योगपतियों और औद्योगिक संगठनों से जिले में रीपा योजना अंतर्गत विकसित किये जाने वाले औद्योगिक इकाइयों के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान करने का भी आग्रह किया। जिससे रीपा अंतर्गत एक व्यावसायिक तंत्र विकसित हो सके और रोजगार के नये अवसर स्थापित हो सके। इसके साथ ही कलेक्टर ने समाप्त हो रहे इस वित्तीय वर्ष को ध्यान में रखते हुए जिले में अब तक पूर्ण, अपूर्ण आदि कार्यों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने जिले में होलसेल कॉरिडोर के निर्माण के विषय में भी विस्तार से चर्चा किया। इस दौरान बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस पी वैद्य सहित विभिन्न उद्योगों के उद्योगपति एवं औद्योगिक संगठन प्रमुख उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *