छत्तीसगढ़

जिले में मुख जांच स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

350 लोगों की मुख जॉच एवं परीक्षण, विद्यालय में किया गया पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

कवर्धा, 21 मार्च 2023। लोगों को सेहत के प्रति सचेत कर बीमारी मुक्त रखने शासन के द्वारा अनेक स्वास्थ्य कार्यक्रम संचालित है। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार स्वास्थ्य कार्यक्रमों में जिले का स्थान छत्तीसगढ़ में उच्च स्तर पर हैं। ये सब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के आपसी समन्वय का ही परिणाम है। सीएमएचओ डॉ. सुजॉय मुखर्जी ने स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने मैदानी स्वास्थ्य कर्मियों को हमेशा प्रेरित कर उन्हे मार्गदर्शन प्रदान कर रहे है।
राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य अंतर्गत विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय कवर्धा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स.लोहारा, पंडरिया , कुकदूर और झलमला, बोडला में निःशुल्क मुख स्वास्थ्य जॉच शिविर का आयोजित किया गया। इस वर्ष की थीम ‘‘ ठम चतवनक वि लवनत उवनजी ’’ है। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुजॉय मुखर्जी ने जानकारी देते हुए कहा कि खानपान में बदलाव एवं मुख की देखरेख में लापरवाही के कारण संक्रमण एवं मुख के कैसर में बेतहाशा वृद्धि हुर्ह है। लोगों को अपने मुख के देखरेख के प्रति सचेत रहना चाहिए। सुबह एवं शाम दोनो समय ब्रश करना चाहिए।
डीपीएम सृष्टि शर्मा ने बताया कि वर्ल्ड ओरल डे के अवसर पर 12 विद्यालयों में 1454 बच्चों को मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने जानकारी दिया गया। ओरल हेल्थ चेकअप, ओरल हाइजिन किट का वितरण, विद्यालयों पेंटिग प्रतियोगिता तथा विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। तम्बाकू उत्पाद के प्रति सचेत रहने के लिए तम्बाकू के द्वारा होने वाले नुकसान एवं प्रभाव को विस्तार से बताया। इस अवसर पर कुल 350 लोगों का मुख जॉच किया गया। डॉ अरूण चौरसिया नोडल अधिकारी एवं दंत चिकित्सक द्वारा वर्ल्ड ओरल हाईजीन हेल्थ डे के अवसर पर कहा कि लोग अपनी मुख शुद्धि के प्रति जागरूक नही है और ब्रस को सही तरिके से नही करते है। दांतों को अंदर की तरफ से भी नियमित रूप से साफ करने की सलाह देते हुए पेस्ट का प्रयोग करने को आवश्यक बताया है। साथ ही दिन में दो बार ब्रश करना तथा खाने के बाद कुल्ला करना मुख के स्वास्थ्य के लिये लाभदायक बताया गया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दांतों की क्लीनिंग एवं फिलिंग की सुविधा भी प्रारंभ होने की जानकारी दी गई।

यह है मुख कैंसर के सामान्य लक्षण

लंबी अवधि में मुंह में छाले दो हप्ते से अधिक समय तक, मुसडों व जीभ में सफेद लाल चकते या धब्बे, मुह का न खुलना या कम खुलना तीन उंगली से कम, खाने में स्वाद न आना, आवाज में भारीपन या बदलाव, मसूडों जबडों की हडडी या जीभ में सूजन, गले में सूजन लंबी अवधि में मुंह में घाव, आदि इनमें से कोई भी लक्षण होने पर तुरंत अपनी नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर जॉच करॉए। प्रारंभिक अवस्था में समुचित उपचार मिलने पर कैंसर जैसी बीमारियों की जटिलताओ से बचा जा सकता है। इस अवसर पर कुकदूर में सरपंच श्री साधूराम कोठारी, श्री राकेश चंद्राकर, श्री करण ध्रर्वे जनप्रतिनीधियों ने उपस्थित थे। जिला चिकित्सालय में डॉ.अरुण चौरसिया, कुकदूर में डॉ स्वप्निल साधू, झलमला में डॉ योगेन्द्र सिंह, पंडरिया में डॉ सुधा एक्का, स.लोहारा में डॉ रौशनी पटेल, बोड़ला में डॉ अभिषेक पाटले ने स्क्रीनिंग कर लोगों को मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता करने जानकारी दिया। सभी बीएमओ एवम दंत चिकित्सा सहायको के विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *