क्या भाजपा हमारे हितग्राही सर्वे का समर्थन करती है ?
क्या बीजेपी हितग्राही सर्वे के हमारे निर्णय के खिलाफ ये धरना कर रहे हैं – भूपेश बघेल
आज बीजेपी के हमारे साथी विधानसभा घेराव कर रहे हैं। मोर आवास ल ले लिस है भूपेश बघेल बोलकर हमारी सरकार को घेरने का प्रयास कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से लगातार हमारी सरकार सभी पात्र लोगों को आवास दिलाने के लिये कार्ययोजना बनाकर कार्य कर रही है। हमने 11 लाख से अधिक मकान अभी तक स्वीकृत करें हैं जो बीजेपी के कार्यकाल से अधिक है और इस वर्ष पर्याप्त अलाटमेंन्ट बजट में रखे हैं।
केंद्र सरकार ने मार्च 2024 तक प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्यकाल बढ़ा दिया है इसलिये ये बेहतर है कि विगत 12 वर्षों से जो लोग और पात्र हो गये हैं उनको भी हम इस योजना का लाभ दिलाना चाहते हैं तो हमने हितग्राहीयों का सर्वे करने का निर्णय लिया है। मेरा अब प्रश्न मेरे बीजेपी वालों से है वह घेराव किस बात का कर रहे हैं ? 1. उनकी मांग क्या है? 2. अगर घर दो उनकी मांग है तो क्या हमने मना किया है? हमने सॅक्सन भी किया है और अलाटमेंट भी रखा है हमारा प्रोग्राम भी कई राज्यों से बेहतर है।
तो चाहते क्या हैं वो लोग ?
मेरा उनसे प्रश्न है क्या वह हितग्राही सर्वे के हमारे निर्णय के खिलाफ ये धरना कर रहे हैं ? उसके समर्थन में है या नहीं पहले ये बता दे । सदन में तो इस पर समर्थन नहीं दिये। पात्र लोगों को इस योजना का लाभ मिले और जो हमारी स्कीमें है उसका कितना फायदा लोगों को मिला उसको जानने में जो समर्थन दे रहे हैं।
वह लोग कंफ्यूज है कि कितने हितग्राही हैं। कोई 16, 12. 7 लाख सब अलग-अलग बोल रहे हैं। मैने तो उनको बोला है सारे आवेदन मुझको दे दें। मैं सबको सर्वे में शामिल कर लूंगा।