जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना के तहत कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए
धमतरी 06 मार्च 2023/पंडिल जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना के तहत वर्ष 2023-24 में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए आगामी 12 मार्च को चयन परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा धमतरी के शासकीय हाईस्कूल सोरिदभाठ में दोपहर 12 से दो बजे तक होगी। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक चयन परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अथवा कलेक्टोरेट स्थित आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं।