छत्तीसगढ़

प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन 29 मार्च तक

जगदलपुर, 28 फरवरी 2023/ राजीव गांधी बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रदेश के अधिसूचित क्षेत्रों, आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थित शालाओं में अध्ययनरत प्रतिभावान विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक उत्कृष्ट स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु सघन तैयारी हेतु स्थापित प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आॅनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 29 मार्च है। आवेदन ीजजचेरूध्ध्मासंअलंण्बहण्दपबण्पदध्च्त्ैडैध्ैजनकमदज-।कउपेेपवद-क्मजंपस पोर्टल के माध्यम से किया जासकता है।

भरे गए आवेदनों में त्रुटि सुधार का कार्य 30 मार्च से 3 अप्रैल तक किया जा सकता है। प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे आयोजित की जाएगी। इस संबंध में आवेदन पत्र एवं अन्य जानकारी विभागीय वेबसाइट ूूूण्जतपइंसण्बहण्हवअण्पद एवं जिले के आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त या परियोजना प्रशासक कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *