छत्तीसगढ़

*बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू, सुव्यस्थित संचालन के लिए कलेक्टर ने उड़नदस्तों का किया गठन*

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 27 फरवरी 2023/ छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा संचालित की जाने वाले वर्ष 2023 की हायर सेकेण्डरी परीक्षाएं 1 मार्च से और हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2 मार्च से प्रांरभ होगी। बोर्ड द्वारा इन परीक्षाओं के लिए जिले में 28 परीक्षा केन्द्रों बनांए गए है। जिनमें कुल 10 हजार 619 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 4480 परीक्षार्थी हायर सेकेण्डरी और 6139 परीक्षार्थी हाई स्कूल के शामिल है।         कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने जिले में सुव्यवस्थित परीक्षा संचालन तथा नकल रोकने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास और जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के नेतृत्व में अलग-अलग तीन जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल का गठन किया है। इसके अलावा अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) द्वारा अनुभाग स्तरीय और विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा विकासखण्ड स्तरीय उड़नदस्ता दल का गठन भी पृथक से किया जा रहा है। दल प्रभारी प्रत्येक परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रतिदिन जिला शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत करेंगें। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *