वरिष्ठ नागरिकों को दी जाएगी आवश्यक उपकरण सुकमा, 24 फरवरी 2023/ जगदलपुर स्थित लागबाग मैदान में 3 मार्च को उपकरण वितरण के लिए संभाग स्तरीय मेगा समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को उनकी आवश्यकता अनुसार छड़ी, चश्मा, कृत्रित दांत, व्हील चेयर, श्रवण यंत्र सहित अन्य उपकरण प्रदान की जाएगी। जिले के वरिष्ठ नागरिकों को लाभ दिलाने के लिए सभी विकासखण्ड के समाज शिक्षा संगठक को जनपद पंचायत स्तरीय नोडल बनाया गया है। यह नोडल अधिकारी 28 फरवरी तक जनपद पंचायत और नगरीय निकाय क्षेत्र के लक्षित 1500 हितग्राहियों की सूची समाज कल्याण विभाग को उपलब्ध कराएगी। जिसमें जपं सुकमा से 400, जपं छिन्दगढ़ से 400, जपं कोण्टा से 200, नपा सुकमा से 200 नपं दोरनापाल और कोण्टा से 150-150 हितग्राहियों का लक्ष्य रखा गया है। विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिक जनों के भोजन, आवास एवं परिवहन की निःशुल्क सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
संभाग स्तरीय मेगा समारोह में शामिल कराने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री देवनारायण कश्यप ने तीनों जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को क्षेत्रान्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों को उनके परिवार से सहमति के साथ निर्धारित प्रपत्र में जानकारी सहित मय स्कार्ट 2 मार्च तक समाज कल्याण विभाग को उपलब्ध कराने निर्देशित किया हैं। संभाग स्तरीय मेगा समारोह में शामिल होने के लिए प्राप्त सूची अनुसार सभी हितग्राहियों को 3 मार्च को प्रातः जगदलपुर के लिए रवाना किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए उप संचालक समाज कल्याण सुकमा के मोबाईल नम्बर 9827106613 एवं संबंधित क्षेत्र के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत से सम्पर्क किया जा सकता है।