अम्बिकापुर 20 फरवरी 2023/अम्बिकापुर 20 फरवरी 2023 राज्य शासन के निर्देशानुसार 1 नवम्बर 2004 से 31 मार्च 2022 के मध्य नियुक्त शासकीय सेवकों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल होने या नई पेंशन योजना में यथावत बने रहने संबंधी विकल्प 24 फरवरी 2023 तक अपने आहरण संवितरण अधिकारी को प्रस्तुत करना होगा।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने सभी विभाग के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को परिपत्र जारी कर तय तिथि तक अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों से विकल्प एवं सहमति पत्र लेकर कार्मिक संपदा में अपलोड कराने के निर्देश दिए हैं।