कवर्धा, 15 फरवरी 2023। कबीरधाम जिले में जल जीवन मिशन अन्तर्गत ग्रामो उद्योग संस्था, मंडला, मध्यप्रदेश द्वारा ग्राम पंचायत स्तरीय हित धारको के प्रमुख संसाधन केंद्र (ज्ञत्ब् स्मअमस-3) बैच-1 का चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ जगदम्बा पैलेस कवर्धा में किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अथिति के रूप में कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोबाराम साहू, पार्षद श्री अशोक सिंह ठाकुर द्वारा सरस्वती वंदना, पुष्प एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया। यह आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 15 फरवरी से 18 फरवरी तक चलेगा।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्री डॉ. महेश गुंजेले, श्री सुधीर परवार, श्री नीरज दुबे के द्वारा सुरक्षित पेयजल, स्वच्छता का महत्व और जल जीवन मिशन का संपूर्ण परिचय एक्टिविटी, वीडियो एवं प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिया गया। साथ ही जिला जल एवं स्वच्छता समिति एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का विस्तृत वर्णन किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में विकासखंड बोडला के कुल 12 ग्राम से 50 हितग्राही शामिल हुए। जल जीवन मिशन के तहत चलाए जा रहे इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जल जीवन मिशन के सफल संचालन व क्रियान्वयन के लिए समुदाय स्तरीय क्षमता विकसित करना है। जिसमे ग्राम जल स्वच्छता समिति के जल वहिनी, पंचायत सरपंच एवं उप सरपंच, सचिव, सदस्यों व सहायता एजेंसियों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक कर भविष्य में जल जीवन मिशन का सतत संचालन किया जा सके। कार्यक्रम में जल गुणवता की जांच, जल संरक्षण के महत्व, समुदाय की भागीदारी समेत जल जीवन मिशन के समस्त घटकों के बारे में अवगत कराया गया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस के शुभारंभ में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से सहायक अभियंता श्री गोपाल प्रसाद ठाकुर, जिला समन्वयक आई. ई. सी. श्री मुकेश देवांगन, जिला समन्वयक आई. एस. ए. श्री राम बाबु जोशी, जिला समन्वयक सीडीएटी सीमान्त श्री रामावत, जिला समन्वयक ॅफडप्ै अशोक कुमार पटेल साथ ही ग्रामउद्योग संस्था मंडला के मास्टर ट्रेनर के साथ उनके अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।