जांजगीर-चांपा, 14 फरवरी 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 04 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 16 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
जिले की तहसील अकलतरा के ग्राम अमरताल के श्री धनंजय कुर्रे की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी पत्नि कांता कुर्रे, ग्राम पकरिया के श्री मोक्ष की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता हीरा सिंह, तहसील पामगढ़ के श्री नंदकिशोर सूर्यवंशी की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नि लक्ष्मी और तहसील चांपा के ग्राम सिवनी के मृतिका श्रीमती कौशिल्या बाई की दीवार गिरने से मृत्यु होने उनके पति प्रमोद कुमार देवांगन को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रत्येक प्रकरण में चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।