अम्बिकापुर 10 फरवरी 2023/ स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने स्थानीय शासकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा में शुक्रवार को अत्याधुनिक सोनोग्राफी मशीन का ऑनलाइन उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर डॉ अजय तिर्की ने की एवं विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता थे।
सोनोग्राफी की सुविधा अब शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा में उपलब्ध होगी जिससे आम जनता को बहुत राहत मिलेगी। हाल ही में 15 वां वित्त आयोग के अंतर्गत एवं मुख्यमंत्री उन्नयन कोष से स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को लगभग एक करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। वर्तमान में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा में ओपीडी, आईपीडी सुविधा के साथ-साथ फिजियोथैरेपी, नेत्र जांच, निशुल्क दवाईयां ,टीकाकरण,कोविड टीकाकरण, कैंसर कीमोथेरेपी उपचार,दर्द निवारक केंद्र ,सिकलसेल जांच उपचार केंद्र संचालित है। समस्त प्रकार की सुविधाएं इस स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क उपलब्ध है। भारत सरकार के द्वारा 2022 में इस स्वास्थ्य केंद्र को राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर श्री दुर्गेश गुप्ता, डॉ पीके सिन्हा, प्रभारी डॉ आयुष जायसवाल, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक डॉ अमीन फिरदौसी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
