छत्तीसगढ़

सूचना शिविर के माध्यम से शासन की योजनाओं का किया जा रहा है प्रचार-प्रसार

ग्राम सांवतपुर में छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर आयोजित

मुंगेली 09 फरवरी 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले में सूचना शिविर के माध्यम से राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज लोरमी विकासखण्ड के ग्राम सांवतपुर में जनसम्पर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनी का अवलोकन करने बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों को विभागीय अधिकारियों ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। वहीं एसडीएम लोरमी श्रीमती पार्वती पटेल ने ग्रामीणों से चर्चा कर उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने प्रेरित किया। शिविर में कला जत्था दल इंदु फाउण्डेशन के लोक कलाकारों द्वारा शासन की योजनाओं के संबंध में गीत संगीत के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर भागचन्द पात्रे ने कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए। साथ ही बताया कि उन्हें राजीव गांधी न्याय योजना के तहत 27 हजार की राशि प्राप्त हुई है। सुरेश कुमार यादव ने कहा कि शासन की यह पहल सराहनीय है। उन्होंने बताया कि उनका 75 हजार का कर्ज माफ हुआ है। दुर्गा इंदिरा महिला स्व सहायता समूह की महिला बाड़ी विकास योजना अंतर्गत सब्जी की खेती से 01 लाख 50 हजार की आमदनी प्राप्त हुई है। भारतवाहनी महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि वर्मी कम्पोस्ट निर्माण 02 लाख 15 हजार की आमदनी प्राप्त हुई है। तोसलाल पात्रे ने बताया कि वह शासन की महत्वाकांक्षी श्री धन्वंतरी योजना के तहत सस्ती दर पर दवाई खरीदता है। इस अवसर पर आर. एम. त्रिपाठी उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, जनसम्पर्क विभाग के श्री संतोष कोरी, जिला समन्वयक श्री पीयूष सिंह ठाकुर, पंचायत इंस्पेक्टर रामकुमार पात्रे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *