छत्तीसगढ़

कृषि समूह के अधिकारियों की बैठक

  • गौठान में बहुउद्देशीय गतिविधियों का संचालन करें – सीईओ जिला पंचायत श्री अमित कुमार
    राजनांदगांव 30 जनवरी 2023। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अमित कुमार ने कृषि समूह के अधिकारियों की बैठक लेकर गौठानों में संचालित गतिविधियों और क्रियाकलाप की समीक्षा की। उन्होंने कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य एवं पशुपालन विभाग के अधिकारियों से कहा कि गौठान को आजीविका मूलक गतिविधियों से जोडऩे के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन करने के लिए कार्य योजना निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि गौठानों में तैयार वर्मी कंपोस्ट की बिक्री के लिए शीघ्र ही कार्य योजना बनाएं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गौठान में कृषि गतिविधियों के साथ-साथ गाय पालन, मछली पालन, बकरी पालन, मशरूम उत्पादन के साथ-साथ बाड़ी योजना के कार्यक्रम निर्धारित करें। गौठान समूह से जुड़ी महिलाओं को विभिन्न गतिविधियों से जोडऩे के लिए विशेष कार्यक्रम व प्रशिक्षण दें। उन्होंने कहा कि महिलाओं को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए गौठान मेला, आजीविका मेला का आयोजन करें। उन्होंने कहा कि गौठानों में रखे गए दान में मिले पैरा के उचित व सुरक्षित रखरखाव सुनिश्चित करें। उन्होंने समय-समय पर गौठान समिति की बैठक लेकर सुचारू रूप से गौठान संचालन के लिए सतत प्रयास जारी रखने कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *