गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 30 जनवरी 2023/ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गौरेला में आज एक दिवसीय एनटीडी दिवस के रूप में मनाया गया। एनटीडी के तहत हाथीपांव (फाइलेरिया), कुष्ठरोग, टीबी जैसे विभिन्न तरह की उपेक्षित बीमारियों से बचाव और इन रोगों के प्रबंधन पर जनजागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रभात चंद्र प्रभाकर के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में नेग्लेक्टेड ट्रॉपिकल डिजीज (एनटीडी) के उन्मूलन के लिए लोगों में जन जागरूकता, फाइलेरिया मरीजों को रोग प्रबंधन और स्पर्श कुष्ठ रोग जन जागरूकता अभियान के तहत कर्मचारियों द्वारा कुष्ठ मुक्त जिला के लिए शपथ लिया गया।
कार्यक्रम में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ ए.आई. मिंज ने मरीजों को आवश्यक सामग्री टब, मग, साबुन, टाबेल, मलहम आदि प्रदान किया और उन्हे रोग प्रबंधन पर सलाह दी। खण्ड चिकित्सा अधिकारी गौरेला डॉ. अभिमन्यु सिंह ने फाइलेरिया रोग प्रबंधन पर आवश्यक जानकारी दी। श्री अरविंद सोनी बीपीएम पेण्ड्रा, श्री वीरेन्द्र सिंह बीपीएम गौरेला, श्री एमपी रौतेल प्रभारी बीईटीओ एवं श्री अखिलेश शर्मा प्रभारी जिला व्हीबीडीसी मलेरिया द्वारा फाइलेरिया फैलाने वाले मच्छर क्यूलेक्स के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने मच्छरों के पनपने एवं उनके संक्रमण से रोकथाम के लिए सुझाव दी गई। कार्यक्रम में सभी सेक्टर पर्यवेक्षक विकासखण्ड गौरेला एवं मरीज उपस्थित थे।