गौरेला पेंड्रा मरवाही, जनवरी 2023/ राजधानी रायपुर में 28 से 30 जनवरी तक आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल होने जिले से लगभग 70 युवाओं का दल आज रवाना हो गया है। जिला पंचायत डीआरडीए के परियोजना निदेशक श्री आर के खूंटे ने मल्टी पर्पस हायर सेकेंडरी स्कूल पेंड्रा से दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री नितिश वर्मा सहित खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
