गौरेला पेंड्रा मरवाही, जनवरी 2023/ राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) पेण्ड्रा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद अध्यक्ष पेण्ड्रा श्रीमती आशा बबलू मराबी की अध्यक्षता में बालिकाओं के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञों में वाईस प्रिंसिपल डाईट श्रीमती आभा सिंह के द्वारा बालिका शिक्षा के महत्व तथा श्रीमती मानू राठौर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पोषण एवं बालिका स्वास्थ्य पर व्याख्यान दिया गया। श्रीमती स्वेता देवी पाण्डेय परियोजना अधिकारी मरवाही के द्वारा बालिका दिवस के उद्देश्यों से अवगत कराया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री कौशल प्रसाद राव डाईट के द्वारा किया गया। परियोजना अधिकारी पेण्ड्रा श्रीमती दीप कुमारी आनंद द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य डाईट श्री जे पी पुष्य, सभी परविक्षक महिला एवम बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।
