मुंगेली, जनवरी 2023// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट में स्थित स्ट्रांग रूम में रखे गए ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का त्रैमासिक निरीक्षण किया। उन्होंने ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का बारीकी से अवलोकन किया, जिसमें सभी मशीन स्ट्रांग रूम में सुरक्षित पाए गए। साथ ही आवश्यक रख-रखाव संबंधी दिशा-निर्देश किए। निरीक्षण के पश्चात स्ट्रांग रूम को सील बंद किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन भगत, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री संतोष कुमार यादव, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री मोहन उपाध्याय एवं स्ट्रांग रूम प्रभारी श्री जेरोम बड़ा उपस्थित थे।
