अम्बिकापुर 23 जनवरी 2023/ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2023 को पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश श्री आरबी घोरे होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर श्री कुंदन कुमार करेंगे। आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप, वनमंडलाधिकारी श्री पंकज कमल एवं आयुक्त नगर पालिका सुश्री प्रतिष्ठा ममगई उपस्थित रहेंगी।
उक्त कार्यक्रम दोपहर 12ः50 से 2ः50 तक आयोजित होगी। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वीप के नोडल अधिकारी अपना उद्बोधन देंगे। अपराह्न 1ः10 बजे लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर नवीन मतदाताओं को ईपिक कार्ड का वितरण किया जाएगा। अपराह्न 2ः35 बजे रंगोली, चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता के विजेता का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

