छत्तीसगढ़

नक्सली हिंसा में पीड़ितों को दी जाने वाली सहायता राशि स्वीकृत

बीजापुर, जनवरी 2023- राज्य शासन की नक्सली पीड़ित व्यक्तियों एवं परिवारों की सुरक्षा एवं पुनर्वास कार्ययोजना के तहत कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा जिला पुनर्वास समिति की अनुशंसा पर नक्सली हिंसा में पीड़ित व्यक्ति की सम्पति को आंशिक या पूर्ण रूप से क्षति होने पर दी जाने वाली सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिसके तहत अभिषेक  गोंदी  पिता अशोक गोंदी निवासी जगदलपुर, जेसीबी वाहन क्रमांक सीजी 17 केएल 8404, मोहम्मद सलाओद्दीन पिता मोहम्मद अफजल साकिन इस्लामपुरा, जिला मनचेरिय तेलंगाना, शिफटर अशोक लिलेंड कम्पनी वाहन क्रमांक एपी24 -4621, श्री एटला चन्द्र शेखर पिता मलैया निवासी मनचेरियल मेन रोड आदिलाबाद तेलंगाना, हुंडई हाईड्रोलिक एक्सकेवेटर मशीन नम्बर एन604डी00087 एवं श्री विजय कुमार झाड़ी पिता स्व0 गिल्ला निवासी मेन रोड बीजापुर हाईवा टिप्पर वाहन क्रमांक सीजी 18 टी 0007 उक्त वाहन मालिकों को
3-3 लाख रूपये सहायता राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।

आत्मसमर्पित नक्सलियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने शासन की पहल8 आत्मसमर्पित नक्सलियों को 80 हजार रूपए सहायता राशि स्वीकृत

बीजापुर, जनवरी 2023- राज्य शासन की नक्सली पीड़ित व्यक्तियों एवं परिवारों की सुरक्षा एवं पुनर्वास कार्ययोजना के तहत समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा द्वारा जिला पुनर्वास समिति की अनुशंसा पर आत्मसमर्पित नक्सलियों को सहायता राशि स्वीकृत की गई है। जिसके तहत जीतु मण्डावी, सेंदु कोरसा, सरिता सोढ़ी, लालू मोड़ियम उर्फ समीर उर्फ अभिषेक, अनुप्रिया मोड़ियम, चैती पोड़ियम, माड़वी पोज्जा एवं माड़वी महेश उर्फ बुडू प्रत्येक को प्रोत्साहन स्वरूप अनुग्रह राशि 10-10 हजार रूपये प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी है।

शपथपूर्वक अभिकथन हेतु उपस्थित होने की सूचना
बीजापुर, जनवरी 2023- 20 दिसम्बर 2022 को ग्राम पोर्रोवाड़ा एवं तिमेनार के मध्य जंगल में हुये पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटना के संबंध में दण्डाधिकारी जांच किया जाना है। जिसमें 20 दिसम्बर 2022 को डीआरजी टीम एवं एसटीएफ की पुलिस टीम की संयुक्त बल नक्सल गश्त सर्चिग रवाना हुई थी कि घटना 20 दिसम्बर 2022 को ग्राम पोर्रावाड़ा एवं तिमेनार के माध्य जंगल में पूर्व से घात लगाकर बैठे 20-25 आरोपी नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी की हत्या करने एवं हथियार लूटने की नीयत से फायरिंग किया गया। पुलिस बल द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही करने पर जंगल पहाड़ की आड़ लेकर लेकर आरोपी नक्सली भाग गये फायरिंग बंद होने के उपरान्त पुलिस बल द्वार घटना स्थल की सर्चिंग करने पर घटना स्थल से 1 पुरूष माओवादी का शव व उसके पास से 01 नग, 08 एमएम पिस्टल मय 47 जिन्दा राउण्ड भरा मैगजीन, 01 नग डोटेनेटर, कार्डेम्स वायर लाल रंग का लगभग 10 मीटर, फ्युज वायर हल्के नीले रंग का लगभग 10 मीटर, नक्सली वर्दी काले रंग का 01 जोड़ी लोवर काले रंग का 01 नग छाता काले रंग का 02 नग, जरकीन पीले रंग का 01 नग, टिफिन 03 लीटर वाला 01 नग, नक्सल साहित्य नोट बुक 02 नग एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया। उक्त घटना पर थाना मिरतुर में अपराध क्रमांक 00/2022 अंतर्गत धारा 147, 148, 149़, 307 भारतीय दण्ड विधान 25.27 आयुध अधिनियम एवं 3.4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम कायम किया गया है। उक्त घटना के संबंध में जो कोई भी किसी भी प्रकार की जानकारी रखते हैं वे न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी भैरमगढ़ के समक्ष शपथपूर्वक अभिकथन हेतु 20 जनवरी 2023 को उपस्थित होकर लिखित या मौखिक जानकारी साक्ष्य दस्तावेज प्रस्तुत कर सकते हैं।
शासन की रोजगार मूलक योजनाओ से नक्सली पीड़ित परिवारों की प्राथमिकता से जोड़े- कलेक्टरकलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक बीजापुर, जनवरी 2023- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने समय-सीमा की बैठक का अध्यक्षता करते हएु विभागवार कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, मनरेगा, गौठानों में आजीविकामूलक गतिविधियों सहित विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए कार्यों की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत जिले में कुपोषण की समस्या से निपटने युद्धस्तर पर कार्य करने, एनीमिक महिलाओं कुपोषित बच्चों एवं किशोरियों को चिन्हित कर अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने को कहा, विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित अधिक व्यक्तियों को शासन की महती योजनाओं की पहुंचाने के निर्देश दिए। वहीं पोषण पुर्नवास केन्द्र में कुपोषित बच्चों की पहुँच सुनिश्चित करने उन्हें पालकों की कांउसलिंग कर 15 दिवस तक निश्चित तौर पर रखते हुए कुपोषण से बाहर लाने के निर्देश दिए, स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रो, जिला अस्पताल में आवश्यक दवाईयो की उपलब्धता सुनिश्चित करने, मलेरिया एवं संक्रामक बीमारियों की रोकथाम हेतु आवश्यक पहल करने के निर्देश दिए, शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरुवा, धुरवा एवं बाड़ी अंतर्गत गौठानों में आजिविका मूलक गतिविधियों का संचालन, पशुधन हेतु चारे की व्यापक व्यवस्था करने पैरादान का लक्ष्य को पूरा करने, वन अधिकार प्राप्त कृषको को किसान क्रेडिट कार्ड सहित मनरेगा अंतर्गत भूमि समतलीकरण, डबरी निर्माण कर आजिविकामूलक गतिविधियों से जोड़ने के निर्देश दिए। लोक सेवा गांरटी अंतर्गत विभिन्न सेवाओं का लंबित प्रकरण समय-सीमा में निराकरण, जाति प्रमाण पत्र, आधार सीडिंग के कार्यो की प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, अपर कलेक्टर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज सहित जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारी गण एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर , सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।

33वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का हुआ समापनविभिन्न प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को किया सम्मानित बीजापुर, जनवरी 2023- 33वां राष्ट्रीय सुरक्षा माह 11 जनवरी से शुभारंभ हुआ जिसके अंतर्गत जिले में सड़क दुर्घटना के प्रति जागरुकता लाने विभिन्न स्तरों पर नाटक नुक्क्ड़, कला जत्था, रंगोली, चित्रकला जैसे प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई। जिसमें स्व-सहायता समूह के महिलाएं, स्कूली बच्चे एनसीसी, स्काउट द्वारा लोगों में जागरुकता लाने का प्रयास किया गया। लोगो को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने, कार में बैठने पर सीट बेल्ट का उपयोग करने नशे में वाहन नही चलाने 18 वर्ष के कम बच्चों को वाहन चलाने नही देने  की अपील की गई। कार्यक्रम की सफलता हेतु विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने शुभारंभ एवं समापन पर उपस्थित होकर लोगो को सड़क दुर्घटना के प्रति जागरुक रहने ट्रैफिक नियमो का पालन करने की अपील किया गया। वहीं 11 जनवरी से 17 जनवरी तक आयोजित सप्ताह भर के कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को मंच में सम्मलित किया गया। जिसमें क्विज प्रतियोगिता में प्रथम समिया हास्नात, द्वितीय  सृष्टि विश्वकर्मा, तृतीय स्थान उदय दुर्गम, नुक्कड़ नाटक में नेहा बघेल, जनकी कोरसा , तृतीय राधिका, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तनिष्का निषाद, द्वितीय प्रियंका राणा, तृतीय स्थान जतिन पुसपुल, निबंध प्रतिभागी जूनियर वर्ग  में कु. कमला, द्वितीय कु. सुनीता , तृृतीय कु. साक्षी ।
गुड सेमिरिटन हिरोज ऑफ बीजापुर श्री मिश्रीलाल सिन्हा, किशोरी तेलम नागेश रजक, नरवेद सिंह, संतोषी कावरे, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को ब्लड देने वालों में योगेश मनचल , राहुल नाग, कैलाश मांझी, धनंजय जंगटी, हिमांशु सिंहा, अजीत लम्बाडी, सुरेद्र मंहत, राहुल गोटा, भारत यादव, दिनेश राणा, सड़क दुर्घटना के प्रकरणों में आनलाईन आईरेड में एंट्री करने वाले कर्मचारी प्रधान आरक्षक खुमान सिंहा, रामा नेताम, आरक्षक प्रज्ञानेद्र धनकर, तिमाथियूस कुुजूर , संतोष  कोर्राम, रीजनेश कुमार, जितेन्द्र साहनी , दिनेश कुमार भोई, शंकर कुमार भोई, शंकर मंडावी, गविन्द्र प्रधान, अशीष पटेल, प्रीतम ठाकुर , प्रवीण कुमार उप्पल, अजय साहू, महेन्द्र सिंग, क्विज प्रतियोगिता में माधुरी बघेल, दिव्या ओयाम, चमेली बेलसरिया, विनीता कश्यप , सड़क सुरक्षा सप्ताह में विशेष योगदान देने गुमान देशमुख, संजू बाला, प्रदीप गुप्ता, दिनेश ओयाम, दिनेश मेडिकल, सरफराज खान को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर कुडियम, नगरपालिका अध्यक्ष श्री बेनहुर रावतिया, युवा आयोग के सदस्य श्री प्रवीण डोंगरे , नगरपालिक उपाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम सल्लूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रकांत गर्वना सहित जनप्रतिनिधि अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सीजीपीएससी परीक्षा की तैयारी हेतु आयोजित मेगा टेस्ट की तिथि में संशोधनअब 05 फरवरी को होगा मेगा टेस्ट
बीजापुर, जनवरी 2023- छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को निर्धारित है। परीक्षा को ध्यान मे रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा संचालित कोचिंग संस्थान बीजापुर कैरियर एकेडमी के माध्यम से 29 जनवरी को माडल मेगा टेस्ट का आयोजन किया जाना था किंतु छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 29 जनवरी सूबेदार, उपनिरीक्षक की परीक्षा निर्धारित है जिसके फलस्वरूप बीजापुर कैरियर एकेडमी द्वारा आयोजित माडल मेगा टेस्ट का आयोजन 05 फरवरी 2023 को स्वामी आत्मानंद स्कूल बीजापुर मे आयोजित होगा जिससे सामान्य अध्ययन की परीक्षा सुबह 10.00 बजे एवं एप्टीट्यूड टेस्ट 1.00 बजे होगी। वहीं टेस्ट शामिल होने के लिए 28 जनवरी 2023 तक अभ्यर्थी अपना पंजीयन करा सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *