शिविर में ग्रामीणों का किया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार सुकमा 12 जनवरी 2023/ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का ग्रामीणों को त्वरित लाभ दिलवाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री श्री कवासी लखमा के निर्देश एवं कलेक्टर श्री हरिस एस. के मार्गदर्शन में प्रशासन द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों में लगातार जन सुविधा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इससे पहले कोण्टा विकासखण्ड के अति संवेदनशील सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र पिड़मेल, कामाराम व रामाराम के ग्रामीणों के लिए जन सुविधा शिविर का आयेाजन किया गया था। इसी कड़ी में कोण्टा विकासखण्ड के ही ग्राम चिंतलनार में 11 जनवरी से जन सुविधा शिविर का आयोजन कर विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देकर त्वरित लाभ प्रदान की जा रही है।
चिंतलनार जन सुविधा शिविर में आसपास के 11 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस शिविर में पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड आदि बनाया जा रहा है। साथ ही शिविर स्थल पर स्वास्थ्य विभाग के दल द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरण और उपचार किया जा रहा है। कलेक्टर श्री हरिस एस. ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में अधिकारियों को ग्राम चिंतलनार में जन सुविधा शिविर का आयोजन कर क्षेत्रवासियों को अधिक से अधिक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन में कोण्टा एसडीएम श्री बनसिंह नेताम, तहसीलदार श्री रूपेश मरकाम, कोण्टा जनपद पंचायत के सीईओ श्री कैलाश कश्यप सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की मौजूदगी में चितंलनार जन सुविधा शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा रहा हैं।
