गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, 9 जनवरी 2023/ छत्तीसगढ़ राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे निवासी जो राज्य के अंदर तथा राज्य के बाहर विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत है उनके लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी 2023 तक निर्धारित है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने बताया कि प्रदेश के आरक्षिण वर्ग के छात्र-छात्राएं जो छत्तीसगढ़ के निवासी है तथा राज्य के अंदर तथा राज्य के बाहर शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों, आईटीआई एवं अन्य संस्थाओं में अध्ययनरत है के द्वारा ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन पत्र भरे जाने एवं स्वीकृति हेतु संस्था प्रमुखों के माध्यम से भेजे जाने हेतु ऑनलाइन तिथि में वृद्धि की गई है। सहायक आयुक्त ने संस्था प्रमुखों से कहा कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ओवदन पत्र भरे जाने एवं स्वीकृति की अंतिम सूचना प्राप्त हो सके की कार्रवाई वेबसाईट http://postmatric-scholarship.cg.nic.in पर ऑनलाईन की जा रही है।
कार्यक्रम के अनुसार विद्यार्थियों द्वारा नवीन-नवीनीकरण ऑनलाइन आवेदन हेतु 31 जनवरी तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 10 फरवरी तक और सैक्सन ऑर्डर लॉक करने हेतु 20 फरवरी तक समय निर्धारित है। निर्धारित समय तक कार्य पूर्ण नहीं करने पर संस्था प्रमुख जिम्मेदार होंगे।