छत्तीसगढ़

नए साल में नई ऊर्जा और मजबूती के साथ करें कर्तव्य निर्वहन- कलेक्टर

कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारियों ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं

अम्बिकापुर 2 जनवरी 2023/ 
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नववर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारियों ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देने के साथ ही अपने विचार भी साझा किए।
कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने कहा कि नए वर्ष में सभी नई ऊर्जा, ईमानदारी, लगन और मजबूती के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन में लग जाएं। राज्य शासन की मंशानुसार योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने तथा उनकी समस्याओं को दूर करने का पहल हो। उन्होंने कहा कि काम के साथ अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना जरूरी है। नियमित व्यायाम, योग को दिनचर्या में शामिल करें। महिलाओं को और अधिक सजग रहने की जरूरत है क्योंकि उन्हें कार्यालय के साथ घर को भी संभालना रहता है। जिले के अधिकारी एक अच्छी टीम के साथ के काम कर रहे हैं। आगे भी अच्छा करने की कोशिश करें। जिला पंचायत के सीईओ श्री विश्वदीप ने कहा कि जिले में एक टीम भावना के साथ काम हो रहा है। सभी ईमानदारी व निष्ठा से काम करते हुए शासन की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में सहायक बनें।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव, एसडीएम श्रीमती शिवानी जायसवाल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *