छत्तीसगढ़

2 जनवरी तक चलेगा क्रेडिट कार्ड सप्ताह

चिन्हांकित समितियों में बनाए जाएंगे केसीसी    

अम्बिकापुर 28 दिसम्बर 2022

कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देशानुसार समस्त कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड के दायरे में लाने हेतु 28 दिसम्बर से 2 जनवरी 2023 तक किसान क्रेडिट कार्ड सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। क्रेडिट कार्ड सप्ताह में किसान  चिन्हांकित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति शिविर में आवश्यक दस्तावेज के साथ  उपस्थित होकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं। 
    उक्त आयोजन के अंतर्गत निर्धारित तिथि को संबंधित आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में गैर धारी कृषकों को नवीन किसान क्रेडिट कार्ड जारी कर लाभांवित किया जाएगा। कलेक्टर ने इसके लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, अनुविभागीय कृषि अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया है। इसके साथ ही उन्होंने वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी अम्बिकापुर, लखनपुर, लुण्ड्रा, उदयपुर, सीतापुर, बतौली तथा मैनपाट के अधिकारियों को व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए निर्देशित किया है। 
    इन समितियांे में लगेंगे शिविर- 29 दिसम्बर को अम्बिकापुर विकासखंड के के कर्रा व खैरबार, लखनपुर विकासखंड के अमल भिठी व निम्हा, उदयपुर विकासखंड के डांडगांव व केदमा, लुण्ड्रा विकासखंड के ससौली व कुन्दीकला, सीतापुर विकासखंड के भुसू व केरजू, बतौली विकासखंड के बटईकेला तथा मैनपाट विकासखंड के बंदना व राजापुर समिति में शिविर लगाई जाएगी। 30 दिसंबर को अम्बिकापुर विकासखंड के सुखरी व मेंड्राकला, लखनपुर विकासखंड के जमगला व कुन्नी, उदयपुर विकासखंड के खम्हरिया, लुण्ड्रा विकासखंड के बटवाही व बरगीडीह तथा सीतापुर विकासखंड के गेरसा व पेटला, 2 जनवरी को अम्बिकापुर विकासखंड के करजी, लखनपुर विकासखंड के चांदो, लुण्ड्रा विकासखंड के सहनपुर  समिति में शिविर लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *