छत्तीसगढ़

3 कार्यकर्ता एवं 9 सहायिकाओं की हुई नियुक्ति

अम्बिकापुर 26 दिसम्बर 2022/ अम्बिकापुर (शहरी) के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पद होने के कारण प्रथम वरीयताक्रम की अभ्यर्थियों में से 3 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं 9 सहायिका के पदों पर नियुक्ति की गई है।
नगर पालिक निगम अम्बिकापुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड 47 गंगापुर वार्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र गंगापुर खास में शारदा देवी, वार्ड 2 रविन्द्र नाथ टैगोर वार्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र भगवानपुर आदिवासी पारा में विमला, वार्ड 8 सेन्ट्रल वार्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र बीचपारा में श्रीमती देव कुमारी लकड़ा को आगनबाड़ी कार्यकर्ता नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार वार्ड 40 नवागढ़ वार्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र नवागढ़ में श्रीमती विलसो सिंह, वार्ड 46 संत गहिरा गुरू वार्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र लक्ष्मीपुर-1 में अंजना एक्का, वार्ड 41 अब्दुल हमीम वार्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र गंगासागर में श्रीमती रौय्यदा निकहत खातुन, वार्ड 47 गंगापुर वार्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र उरांवपारा में श्रीमती वर्षा यादव एवं आंगनबाड़ी केन्द्र सड़क पारा में श्रीमती चिन्तामणी गुण्डा, वार्ड 2 रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र भगवानपुर खुटीपारा में श्रीमती चंपा सिन्हा मजूमदार एवं आंगनबाड़ी केन्द्र प्रफुल्लपारा-2 में श्रीमती जया सरकार, वार्ड 13 मंगल पाण्डेय के आंगनबाड़ी केन्द्र मौलवीबांध में गीता यादव तथा वार्ड 3 श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र गांधीनगर में श्रीमती सुचिता को सहायिका के पद पर नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *