छत्तीसगढ़

महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रिपा) के बेहतर क्रियान्वयन हेतु शीघ्र कार्ययोजना तैयार करें – कलेक्टर

निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश

रिपा में स्थानीय मांग के अनुरूप उत्पाद तैयार करने हेतु लगेगा उत्पादन यूनिट

समूह की महिलाओं और स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार, ग्रामीण अर्थव्यवस्था होगी मजबूत

कलेक्टर ने ली विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक

मुंगेली, दिसम्बर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर जिले के चिन्हांकित गौठानों में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के बेहतर क्रियान्वयन हेतु शीघ्र कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने रिपा अंतर्गत चिन्हांकित गौठानों में चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रिपा में मूलभूत सुविधाएं और आधारभूत संरचना के कार्यों को शीघ्र पूरा करें। कलेक्टर ने कहा कि सभी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की संरचना लगभग एक जैसे रखा जाए और सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था हो। उन्होंने रिपा में स्थानीय मांग के अनुरूप उत्पाद तैयार करने हेतु यूनिट स्थापना के लिए कार्ययोजना बनाने और कार्य करने हेतु स्व सहायता समूहों, इच्छुक स्थानीय युवाओं एवं निजी उद्यमियों को चिन्हांकित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप ग्रामीणों को रोजगार व स्वरोजगार उपलब्ध कराने और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए जिले के प्रत्येक विकासखंड के दो-दो गौठानों में रिपा की स्थापना की जा रही है। यह शासन की उच्च प्राथमिकता है। इसके लिए अधिकारियों को जो भी जिम्मेदारी दी गई है, उसे गंभीरतापूर्वक करें। रिपा के कार्यों को शीघ्र पूरा मूर्त रुप दें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत ने बताया कि मुंगेली विकासखंड के ग्राम लिम्हा और संबलपुर, लोरमी विकासखंड के ग्राम चंदली और सावंतपुर एवं पथरिया विकासखंड के ग्राम धरदेई और सिलतरा में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *