छत्तीसगढ़

रबी फसल हेतु जिले के 56 ग्रामों के 09 हजार 170 हेक्टेयर क्षेत्र को सिंचाई हेतु पानी देने का निर्णय

जिला स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक सम्पन्न

मुंगेली 16 दिसम्बर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव के अध्यक्षता में जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में जिला स्तरीय जल उपयोगिता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में वर्ष 2022-23 में रबी फसल हेतु 56 ग्रामों के 09 हजार 170 हेक्टेयर को सिंचाई हेतु पानी देने का निर्णय लिया गया। इनमें मनियारी जलाशय के डी-03 नहर के कमाण्ड क्षेत्र के अंतर्गत 47 ग्रामों के 09 हजार हेक्टेयर तथा लघु सिंचाई जलशयों के अंतर्गत 09 ग्रामों के 170 हेक्टेयर रकबे शामिल है। इसके अलावा गर्मी के दिनों में मनियारी जलाशय से नहर के किनारे लगे निस्तारित तालाबों को नहर के माध्यम से आमजनता के निस्तारी हेतु पानी देने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में बताया गया कि मनियारी जलाशय से विकासखण्ड मुंगेली, लोरमी एवं पथरिया के 327 ग्रामों के 52 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की जा रही है। वर्तमान में मनियारी जलाशय में 100 प्रतिशत जल भराव है। इस अवसर पर मुुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले के प्रतिनिधि श्री मानसिंह मोहले द्वारा नहरों के गाद की साफ-सफाई, बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री अरूण साव के प्रतिनिधि श्री आशीष मिश्रा ने हरनाचाका माइनर नहर में मरम्मत कार्य कराने की आवश्यकता बताई। जिस पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री जी. ए. सलीम ने जिला पंचायत के द्वारा पंचायतों के माध्यम से नहरों की साफ-सफाई व मरम्मत का कार्य करने की जानकारी दी। इस अवसर पर बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री धरमलाल कौशिक के प्रतिनिधि श्री रिंकु सिंह, कृषि विभाग के उपसंचालक श्री व्ही. के. ब्यौहार सहित जल संसाधन विभाग में मुंगेली एवं लोरमी के अनुविभागीय अधिकारी तथा उपअभियंता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *