छत्तीसगढ़

सामाजिक पेंशन के लिए अशक्त हितग्राहियों का खुलेगा संयुक्त बैंक खाता – कलेक्टर

जाति प्रमाण पत्र में जाति का उल्लेख हिंदी के साथ अंग्रेजी में भी करने के दिए निर्देश

धान खरीदी हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी प्रत्येक शनिवार को संबंधित धान उपार्जन केन्द्रों का करें भौतिक सत्यापन

मुंगेली 14 दिसम्बर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लंबित प्रकरणों की जानकारी ली और सभी लंबित प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि लेने हेतु अशक्त हितग्राहियों को बैंक आने-जाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन हेतु उनका संयुक्त बैंक खाता खुलवाने के लिए सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने जाति प्रमाण पत्र की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र में जाति का उल्लेख केवल हिंदी में होता है, अब उन्होंने जाति प्रमाण पत्र में जाति का उल्लेख अंग्रेजी में भी करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अभियान चलाकर सभी स्कूली छात्र-छात्राओं का जाति प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री देव नेे विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के शिक्षित युवाओं को दी गई शासकीय सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति समूह के ज्यादा से ज्यादा शिक्षित युवाओं को शासकीय सेवाओं में नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन अधिकार पट्टा के लंबित आवेदनों को शीघ्र निराकरण करने, शासन के गाइड लाइन के अनुसार कुम्हारों के जीविकोपार्जन हेतु जमीन आरक्षित करने, जर्जर स्कूल का मरम्मत करने, अतिरिक्त कक्ष का निर्माण शीघ्र पूरा कराने, गौठानो का विस्तार करते हुए उसे अधिक क्रियाशील बनाने, गौठान में सुचारू रूप से गोबर खरीदी करने, भूमिहीन श्रमिकों का ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीयन करने और नए ओबीसी छात्रावास हेतु प्रस्ताव भेजने के भी निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री देव ने जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन केंद्रों में जारी धान खरीदी और उठाव कार्य की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के दौरान कहीं भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं होना चाहिए। सभी नोडल अधिकारी प्रत्येक शनिवार को संबंधित धान उपार्जन केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करें। सभी पंजीकृत किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थित रूप से टोकन जारी करें। उन्होंने कहा कि कोई भी पंजीकृत किसान धान विक्रय से वंचित नहीं होना चाहिए। कलेक्टर ने कोचियों और बिचैलियों पर भी कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला सहकारी बैंकों में किसानों को धान विक्रय की राशि के भुगतान के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने अभियान चलाकर किसानों को एटीएम कार्ड जारी करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने सिंचाई परियोजना के तहत लंबित भुगतान की भी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण और मरम्मत कार्य, राजस्व प्रकरण, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम में आवश्यक बुनियादी सुविधा, नवीन राशन कार्ड निर्माण आदि की भी समीक्षा और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे एवं श्री नवीन भगत और श्रीमती मेनका प्रधान, सभी अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *