रायगढ़, दिसम्बर 2022/ देशभर में शीतकाल में होने वाले सड़क हादसों को रोकने के उद्देश्य से दैनिक नई दुनिया द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सड़क सुरक्षा अभियान के समापन अवसर पर शासकीय सेवकों की अधिकाधिक सहभागिता होने के उद्देश्य से आज पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्टोरेट परिसर में सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े ने अधिकारियों-कर्मचरियों को सड़क हादसों को रोकने हेतु शपथ दिलाई। उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने शपथ लेते हुए कहा कि सड़क पर वाहन चलाने से पहले हम सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखेंगे। यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों से पालन करवायेंगे। दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनेंगे एवं कार चलाते समय हमेशा शीट बेल्ट लगायेंगे। कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलायेंगे, वाहन चलाते समय कभी मोबाईल फोन पर बात नहीं करेंगे। हम हमेशा एंबुलेंस और फायर बिग्रेड गाडिय़ों को पहले जाने के लिए रास्ता देंगे एवं सड़क दुर्घटना पीडि़तों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्री डी.आर.रात्रे, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्री रमेश मोर एवं श्री शिव कुमार कंवर सहित जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
