छत्तीसगढ़

शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराने योजना अंतर्गत आवेदन आमंत्रित

कवर्धा, दिसंबर 2022। छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामद्योग बोर्ड द्वारा विभागीय योजना प्रधानमंत्री सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों में निवासरत् शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए ग्रामोद्योग की स्थापना के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाता है। ग्रामद्योग विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत अनुदान राशि 113.09 लाख रूपए, रोजगार संख्या 280 और मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत अनुदान राशि 29.400 लाख रूपए, रोजगार संख्या 168 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। योजना अंतर्गत ऋण के लिए जिला पंचायत कबीरधाम, खादी ग्रामोद्योग शाखा में ऑनलाईन, ऑफआईन आवेदन किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए सहायक संचालक ग्रामोद्योग, जिला पंचायत कबीरधाम के मोबाईल नंबर 7898985205 पर संर्पक कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *