छत्तीसगढ़

क्षमता विकास हेतु दिया गया प्रशिक्षण संपन्न

अम्बिकापुर, दिसंबर 2022/ कलेक्टर एवं अध्यक्ष श्री कुंदन कुमार तथा जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप के मार्गदर्शन सह नेतृत्व में जिला स्तर पर यूनीसेफ रायपुर के सहयोग से राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर एवं विशेषज्ञों द्वारा जिला पंचायत के सभाकक्ष में पंचायत, ब्लॉक एवं जिला स्तरीय अमलों का क्षमता विकास हेतु बुधवार को प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में जनपद परिक्षेत्र से 57 ग्राम पंचायतों को लक्षित करते हुए, सरपंच व सचिवों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण में पंचायत स्तरीय प्रतिभागियों ओडीएफ स्थायित्व सह ओडीएफ प्लस, ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन, फिकल स्लज प्रबंधन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन व प्रचार-प्रसार विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उप संचालक पंचायत श्री यशपाल प्रेक्षा, एपीओ मनरेगा श्री अमन यादव, वैज्ञानिक बायोटेक (उद्यान) डॉक्टर प्रशांत शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *