छत्तीसगढ़

आवासीय और शैक्षणिक संस्थानों में किया जा रहा मलेरिया जांच

मलेरिया जांच करावाना है, मलेरिया मुक्त सुकमा बनाना है सुकमा, दिसम्बर 2022/ मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का सातवां चरण की शुरूवात 1 दिसम्बर से पुरे बस्तर संभाग में हो गई है। मलेरिया जांच करवाना है, मलेरिया मुक्त सुकमा बनाना है के ध्येय के साथ प्रत्येक जिलेवासी का मलेरिया जांच सुनिश्चित करते हुए, घर घर जाकर आम जन की जांच के साथ ही जिले में संचालित समस्त आवासीय और शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों का भी मलेरिया जांच किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि 1 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक चलने वाली मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान संलग्न स्वास्थ्य कर्मियों, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य मैदानी कर्मचारी जिले के प्रत्येक घर-घर जाकर लोगों का मलेरिया जांच करने के सात ही स्टिकर चस्पा कर घरों को चिन्हांकित कर रहे है। साथ ही जांच में पॉजीटिव आये मरीजों को मौके पर दवाई उपलब्ध कराई जा रही है। जिले में 2.6 लाख लोगों का मलेरिया जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 782 दलों का गठन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *