छत्तीसगढ़

जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का हुआ शानदार समापन

मुंगेली, दिसंबर 2022// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल गतिविधियों में ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कलेक्टर श्री राहुल देव के कुशल मार्गदर्शन में तीन दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिला मुख्यालय स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में किया गया। जिसका कल 30 नवंबर को शानदार और गरिमामय वातावरण में समापन हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, नगरपालिका अध्यक्ष श्री हेमेन्द्र गोस्वामी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजूपत, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के सदस्य सुश्री रत्नावली कौशल, मंडी बोेर्ड मुंगेली के अध्यक्ष श्री आत्मा सिंह क्षत्रिय, जिला पंचायत सदस्य श्री वशी उल्लाह खान, श्रीमती रजनी मानिक सोनवानी, राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक श्री दुर्गा बघेल, वरिष्ठ नागरिक श्री राकेश पात्रे, श्री रामकुमार साहू, श्री रामचंद्र साहू, श्रीमती उर्मिला रमेश यादव, श्री विनय यादव और श्री मनमोहन सिंह क्षत्रिय उपस्थित थे।
जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल में 18 वर्ष आयु पुरुष वर्ग में मुंगेली विकासखण्ड प्रथम, लोरमी विकासखण्ड द्वितीय और पथरिया विकासखण्ड तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह 18 से 40 वर्ष पुरुष वर्ग में प्रथम पथरिया, द्वितीय मुंगेली और तृतीय लोरमी, 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में प्रथम मुंगेली नगर, द्वितीय मुंगेली तृतीय पथरिया, 18 वर्ष आयु महिला वर्ग में प्रथम पथरिया, द्वितीय मुंगेली, तृतीय लोरमी खो खो में 18 पुरुष वर्ग में प्रथम पथरिया, द्वितीय मुंगेली और तृतीय लोरमी, 18 से 40 वर्ष पुरुष वर्ग में प्रथम मुंगेली नगर, द्वितीय लोरमी और तृतीय पथरिया, 40 वर्ष से अधिक पुरुष वर्ग में प्रथम पथरिया, द्वितीय मुंगेली तथा 18 वर्ष महिला वर्ग में प्रथम पथरिया, द्वितीय मुंगेली और तृतीय लोरमी और 18 से 40 वर्ष महिला वर्ग में प्रथम पथरिया, द्वितीय मुंगेली नगर और तृतीय मुंगेली रहे। अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *