अम्बिकापुर, नवंबर 2022/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने जिला अंतर्गत 1 नवंबर 2005 तक के जन्मतिथि वाले समस्त विद्यार्थियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भरने हेतु 8 दिसंबर 2022 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के महाविद्यालयों में इस तिथि से अधिक उम्र वाले करीब 3400 विद्यार्थियों का चिन्हांकन किया गया है। इस संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण के लिए पीजी कॉलेज के प्राचार्य को नोडल अधिकारी बनाया गया है। प्रशिक्षण हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य, महाविद्यालय के स्वीप प्रभारी, 2 कैंपस एंबेसडर तथा 2 तकनीकी जानकार को 1 दिसंबर 2022 को पीजी कॉलेज अम्बिकापुर के सामने स्थित राजमोहिनी देवी ऑडिटोरियम में उपस्थित होने के लिए पूर्वाह्न 11 बजे कहा गया है।