जगदलपुर, नवम्बर 2022/ संभागीय कार्यालय कोष, लेखा एवं पेंशन के वरिष्ठ अधीनस्थ वित्त लेखा सेवा अधिकारी श्री शेख सलीमुद्दीन को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। कमिश्नर कार्यालय में संचालित संभागीय कार्यालय कोष, लेखा एवं पेंशन में संयुक्त संचालक श्री धीरज नशीने ने श्री सलीमुद्दीन को उनके सफल शासकीय कार्यकाल के लिए बधाई देते हुए उनके स्वस्थ, सुदीर्घ एवं खुशहाल जीवन की कामना की। इस अवसर पर कोष, लेखा एवं पेंशन कार्यालय द्वारा श्री सलीमुद्दीन की समस्त स्वातों का भुगतान आदेश जारी कर दिया है। विदाई समारोह में उप संचालक श्री बी रथ, उप संचालक श्रीमती भारती कोर्राम कश्यप, सहायक संचालक श्री जोस फिलिप एवं सभी कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित हुए एवं उन्हें बधाई एवं शुभकामना दी ।
