कवर्धा, नवम्बर 2022। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जनपद पंचायत कवर्धा अंतर्गत ग्राम पंचायत नाऊडीह के संबंध में ग्राम पंचायत के सरपंच और तकनीकी सहायक से प्रतिवेदन मंगाया गया। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत नाऊडीह में मनरेगा योजना अंतर्गत पुराना तालाब गहरीकरण एवं पचरी निर्माण कार्य स्वीकृत है। इसके साथ पैठू तलाब गहरीकरण सह पचरी निर्माण कार्य प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि ग्राम नाऊडीह जरती ग्राम पंचायत का आश्रित ग्राम है तथा गौठान जरती में निर्मित है। ग्राम पंचायत नाऊडीह के आश्रित ग्राम जरती में ही राशन दुकान है।
जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सार्वजनिक शौचालय के बारे में जानकारी दी की शौचालय में विद्युतिकरण कार्य प्रगतिरत है। कार्य पूर्ण नहीं होने के बाद जन-समुदाय के लिए शौचालय उपयोग के लिए उपलब्ध रहेगा।