समर्थन बुनियादी शिक्षा से शिक्षण की गतिविधियां होंगी संचालित
बीजापुर, नवम्बर 2022- बीजापुर जिले में समर्थन बुनियादी शिक्षा अभियान के तहत जिला प्रशासन प्राइमरी स्कूलों में स्मार्ट टेलीविजन मुहैया करा रहा है । इस टीवी के जरिये बच्चों को नियमित रूप से पाठ्यक्रम के अनुरूप गतिविधियां दिखाई जाएगी जिससे बच्चों को निपुण बनाने में आसानी होगी । फिलहाल 50 स्कूलों से इस अभियान की शुरुआत की गई है जिसे सभी प्राइमरी स्कूलों में देने की कार्यवाही की जायेगी । जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले के प्राइमरी स्कूलों में बच्चों के शैक्षणिक गुणवत्ता को बढ़ाने की आवश्यकता एवं शिक्षको की कमी को देखते हुए जिला प्रशासन ने टेलीविजन के जरिये बच्चों को निपुण बनाने का अभियान शुरू किया है । इस डीटीएच युक्त स्मार्ट टीवी में ई विद्या चैनल देख कर बच्चे बुनियादी शिक्षा के लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे । पेन ड्राइव के जरिये 1400 लर्निंग वीडियो स्कूलों को दिया जा रहा है जिसमें भाषा गणित, विज्ञान के साथ सभी विषयों को आसानी से गतिविधियों के साथ टीवी के जरिये निपुण भारत के लक्ष्य प्राप्त करेंगे । इस टीवी का उपयोग बेगलेस डे के दिनों में शिक्षक बच्चों को संस्कृतिक एवं कला की गतिविधियों को दिखाने व सिखाने में भी करेंगे । इस अभियान के लिए 150 स्कूलों का चयन कर प्रशिक्षण दिया जा चुका है। स्मार्ट टीवी में शिक्षक अपने मोबाइल को कनेक्ट कर पाठ्य सम्बन्धी दिक्कतों को यूट्यूब के माध्यम से भी दूर कर सकेंगे। जहाँ एकल शिक्षकिय विद्यालय है वहां टीवी की भूमिका एक ट्यूटर के रूप में भी होगी जिससे बच्चों की कक्षा संचालन की बाधाएं दूर होंगी। डिजिटल माध्यम से नियमित और गुणवत्ता शिक्षा मिलेगी – स्कूलों में स्मार्ट टीवी के उपयोग के सम्बंध में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बताया कि यह बीजापुर जिले के एक शुरुआत है । इसके माध्यम से हम बच्चों को नवाचार के साथ बेहतर शिक्षा देने में सफल होंगे । स्कूल का वातावरण अनुकूल होने से शिक्षकों व बच्चों की रुचि बनेगी और गुणवत्ता शिक्षा का लक्ष्य भी पूर्ण होगा ।
कृषि एवं आनुशांगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक
बीजापुर, नवम्बर 2022- जिले में कृषि एवं आनुशांगिक गतिविधियों उद्यानिकी, मत्स्यपालन, कुक्कुटपालन, पशुपालन आदि को बढ़ावा देने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पहल किया जाये। वहीं जल संरक्षण की दिशा में तालाब निर्माण एवं गहरीकरण, डबरी निर्माण एवं कुंआ निर्माण को व्यापक स्तर पर सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही नरवा विकास के कार्यों को प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित किया जाये। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने कलेक्टोरेट में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी को दिए। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि खेती-किसानी और कृषि के अनुशांगिक आयमूलक गतिविधियों को अपनाने के लिए किसानों तथा ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया जाये और उन्हे कृषि ऋण सहित आवश्यक सहायता सुलभ कराया जाये। राज्य शासन की मंशानुरूप धान के बदले अन्य फसल विशेषकर उच्चहन भूमि तथा मरहान एवं टिकरा में कोदो, कुटकी एवं रागी, मक्का, उड़द की पैदावार लेने के लिए किसानों को समझाईश देकर चयनित किया जाये। इसके साथ ही फलोद्यान एवं साग-सब्जी उत्पादन हेतु किसानों का चयन कर उन्हे सहायता मुहैया करायी जाये। वहीं सिंचाई सुविधा की सुलभता वाले क्षेत्रों तथा नदी किनारे के किसानों को सोलर पंपए डीजल एवं विद्युत पंप मुहैया कराया जाए और कृषि उद्यानिकी साग सब्जी मिर्ची की खेती को बढ़ावा दी जाए । कलेक्टर श्री कटारा ने ग्रामीणों को उनकी अभिरुचि के अनुसार कुक्कुट पालन, पशुपालन, बकरी पालन एवं सूकर पालन के लिए सहायता देने कहा। वहीं तालाब एवं डबरी की उपलब्धता वाले किसानों को मत्स्य पालन करने हेतु आवश्यक मदद प्रदान किये जाने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू सहित कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, पशुपालन विभाग के जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी गण उपस्थित थे।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रगति को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
बीजापुर, नवम्बर 2022- छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री रीना बाबासाहब कंगाले ने आज सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर वर्तमान में चल रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने आयोग के निर्देशानुसार विशेष पिछड़ी जनजाति, दिव्यांगजन थर्ड जेंडर के नाम अभियान चलाकर जोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूलों व कॉलेजों में अध्ययनरत 17 वर्ष से अधिक आयु वाले विद्यार्थियों की सूची तैयार कर 18 वर्ष की आयु होते ही उनका मतदाता परिचय पत्र तैयार करने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए। जिला बीजापुर के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा जिला उपनिर्वाचन अधिकारी श्री मनोज बंजारे, एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी.कर्मचारी उपस्थित थे।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पापनपाल में एनीमिया मुक्त बीजापुर कार्यक्रम के तहत किया गया एनीमिया जांच
बीजापुर, नवम्बर 2022 – कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार और डॉ. सुनील भारती मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले मे एनीमिया मुक्त बीजापुर कार्यक्रम के द्वितीय चरण अंतर्गत जिले के किशोर एंव स्कूली बच्चों 10 से 19 वर्ष की एनीमिया जांच की जा रही है। इस कार्यक्रम के तहत 25 नवंबर से 30 नवंबर के बीच में लगभग दस हजार बच्चों का एनीमिया जांच किया जाएगा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पापनपाल में सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज यूनिसेफ की ओर से बच्चो को सही पोषण के संबध मे आयरन फोलिक अनुपूरण कार्यक्रम के बारे मे जागरुक किया गया। साथ ही शाला त्यागी बच्चे ऑनलाइन सेफ्टी, किशोर मैत्री स्वास्थ्य क्लिनीक, आजीविका कॉलेज में चलने वाले कोर्स के बारे में विस्तृत संवेदीकरण जिला समन्वयक सी.3 श्री प्रशांत ठाकरे द्वारा किया। और नीति आयोग पिरामल फॉउन्डेशन के जुबेर आलम ने स्वास्थ, पोषण और स्वच्छता के बारे बताया। उन्मुखीकरण कार्यक्रम के लिए स्कूल के प्राचार्य श्री गोवर्धन झाडी अध्यापिका लक्ष्मी पटेल, संगीता दरु, प्रधान पाठक सत्यजीत राणा, सुरेश कुमार ध्रुव, अमर सिंह मरकाम, पंचराम गुल, स्कूल छात्राएं उपस्थित थे। उन्मुखीकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिऐ अध्यापक और छात्राओ ने प्रयास किये।
आकांक्षी जिला बीजापुर के आकांक्षी ब्लॉक उसूर में ज्ञान की दीया जलाने चली “दिया”
बीजापुर, नवम्बर 2022 -कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देशन तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री बलिराम बघेल के मार्गदर्शन में जिले में संचालित समर्थन बुनियादी शिक्षा अभियान के तहत उसूर विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी के आवापल्ली कार्यालय में सभी सीएससी को रीड आलोंग बाय गूगल तथा स्वास्थ्य में एनीमिया के बारे में जानकारी दी । खंड शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार गुप्ता, उप खंड शिक्षा अधिकारी श्री लुप्तेश्वर के अध्यक्षता में आयोजित किए गए। उक्त बैठक में गांधी फेलो श्री अरुण कुमार ने रीड आलोंग बाय गूगल एप के बारे में बताया कि कैसे डाउनलोड करना है तथा इसका उपयोग कैसे करना है ऐप को डाउनलोड करने के पश्चात बीजापुर का पार्टनर कोड 1234इपरं को जोड़ना तथा इस एप से बच्चे रोचक खेल और कहानियों के माध्यम से “दिया” नाम की गूगल असिस्टेंट जो कि बच्चों को पढ़ने में मदद करती है और इसके फायदे 1000 से भी अधिक कहानियां तथा रोचक खेल हैं जिससे बच्चें हाव भाव के साथ पढ़ना सीख सकता हैं। साथ ही आठ अलग-अलग भाषाओं में बच्चे पढ़ना सीख सकते हैं। जब अच्छे से पढ़ने पर बच्चों को सितारें और दिया शाबाशी भी देती है। रीडिंग ग्रुप बनाना भी बताया गया। साथ ही गांधी फेलो श्री जुबेर आलम ने सभी सीएससी को एनीमिया के बारे में बताते हुए कहा कि एनीमिया से बच्चों को किस तरह से बचाया जा सकता है और जिन बच्चों का एनीमिया टेस्ट हुआ है जो एनेमिक पाए गए हैं उन पर तीन महीने तक अधिक ध्यान देने की जरूरत है जिससे कि वह बच्चे रिकवर हो सके और सभी बच्चों को हर मंगलवार को विफ्स की टेबलेट खिलाने के बारे में और टेबलेट क्यों खिलाई जाती है के बारे में बताया गया।उक्त बैठक में उसूर खंड शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार गुप्ता, उप खंड शिक्षा अधिकारी श्री लुप्तेश्वर, गांधी फेलो अरुण कुमार, जुबेर आलम तथा 19 सीएसी उपस्थित रहे।
गारमेंट फैक्ट्री के संचालन से जिले के महिला बनेंगे आत्मनिर्भर
कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा की उपस्थिति मे ऑनलाईन मिंत्रा कंपनी के पार्टनर श्री साई गारमेंट के साथ किया एमओयू
बीजापुर, नवम्बर 2022- मुख्यालय में महिलाओं को वृहद स्तर पर रोजगार मुहैया कराने हेतु गारमेंट फैक्ट्री की स्थापना की गई है। आज जिला कार्यालय में कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा की उपस्थिति में श्री साई गारमेंट इन्द्रावती एफपीओ और बीग्स इंडिया कंपनी के साथ एमओयू हुआ। ऑनलाईन मित्रा कंपनी द्वारा कच्चामाल उपलब्ध कराया जाएगा। जिसका माल तैयार हो जाने के बाद पुनः कंपनी को भेजा जाएगा। 6 वर्षों की इस अनुबंध के तहत कंपनी द्वारा जिला प्रशासन एवं नीति अयोग द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर, मशीने और प्रशिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध कराएगी। इंफ्रास्ट्रक्चर मशीनों का किराया इत्यादि कंपनी द्वारा वहन की जाएगी। तीसरे महीने से कंपनी महिलाओं को 4000 रूपए मानदेय प्रदाय करेगी और 8.9वें महीने से मानदेय बढ़ाकर 7000 रूपए देगी। जैसे.जैसे उत्पादन बढे़गा महिलाओं की आय भी बढ़ती जाएगी। शुरूआती दौर में राउंड नेक और कॉलर वाले टी.शर्ट बनाया जाएगा फिर बाद में लैगीज, बनियान होजियरी कपड़े का निर्माण भी किया जाएगा। अनुबंध के दौरान मुख्य रूप से सीईओ जिला पंचायत सहित मित्रा कंपनी के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।