छत्तीसगढ़

जल जीवन मिशन के तहत चार दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ समुदाय स्तर के 50 हितग्राहियों ने लिया भाग हर घर जल का संचालन एवं रख-रखाव ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति करेंगी

अम्बिकापुर, दिसंबर 2022/ जल जीवन मिशन अन्तर्गत मुख्य संसाधन केन्द्र, एक्शन फॉर कम्युनिटी एम्पावरमेंट के द्वारा जिला जल एवं स्वच्छता मिशन सरगुजा के मार्गदर्शन में समुदाय स्तरीय हितग्राहियों का 4 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण मंगलवार को आयोजित किया गया।
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के कार्यपालन अभियंता श्री प्रदीप खलखो, मुख्य संसाधन केन्द्र, एक्शन फॉर कम्युनिटी एम्पॉवरमेन्ट के सचिव श्री महेश अग्रवाल एवं जल जीवन मिशन की पूरी टीम ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यपालन अभियंता ने अपने संबोधन में कहा कि जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के तहत पूरे जिले के ग्रामीणों के घरों में नल जल योजना उपलब्ध कराने का कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के सफल संचालन से समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित होगी। उन्होंने प्रतिभागियों से सजग रहकर कार्यक्रम में भाग लेने की अपेक्षा की। उन्होंने बताया कि हर घर जल का सफल संचालन कर एवं आवश्यक रखरखाव जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा की जाएगी। 4 दिवसीय इस कार्यक्रम में जल जीवन मिशन के विभिन्न घटक इनकी सामुदायिक सहभागिता, ग्राम कार्ययोजना, जल गुणवत्ता, जल संरक्षण, आदि की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *