प्रशासनिक एवं मैदानी स्तर पर तैयारियां जोरों पर
मुंगेली, नवम्बर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर टीबी एवं कुष्ठ रोग के उन्मूलन हेतु समुदाय में प्रत्येक मरीज की पहचान एवं उपचार हेतु जिले में 01 दिसंबर से 21 दिसंबर तक सघन टीबी एवं कुष्ठ खोज अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में प्रशासनिक एवं मैदानी स्तर पर तैयारियां जोरों पर की जा रही है। जिला कुष्ठ नोडल अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के दौरान स्वास्थ्य अमलों और मितानीनों के द्वारा घर-घर भ्रमण कर टीबी एवं कुष्ठ के संभावित मरीजों की पहचान कर उनकी जांच एवं धनात्मक मरीजों की उपचार की जाएगी। 16 दिसंबर से 21 दिसंबर के दौरान स्वास्थ्य अमलों और मितानीनों द्वारा खोजे गए संदेहास्पद टीबी एवं कुष्ठ के मरीजों का पुनः परीक्षण संबंधित क्षेत्र के एमपीडब्ल्यू एवं एनएमए द्वारा किया जाएगा। परीक्षण उपरांत चिन्हांकित टीबी एवं कुष्ठ संभावित रोगियों को उनके निकटतम स्वास्थ्य केन्द्रों में जांच कराने की सलाह दी जाएगी।