बीजापुर, नवम्बर 2022. इन्द्रावती टायगर रिजर्व बीजापुर के उप निदेशक श्री गणवीर धम्मशील ने बताया कि इन्द्रावती टायगर रिजर्व में नये बाघ देखने को मिला हैं जिसकी पुष्टि ॅससए ज्पहमत ब्मसस देहरादून द्वारा की गई है। इन्द्रावती टायगर रिजर्व बाघों के रहवास के लिए उपयुक्त स्थल हैं, जहां बाघ के अलावा अन्य वन्यजीव भी निवास करते हैं जिसमें मुख्य रुप से वन भैंसा जो छत्तीसगढ़ राज्य का राजकीय पशु है, यहां पाया जाता हैं। साथ ही गौर, तेन्दुआ, भालू, नीलगाय, हिरण, सांभर, जंगली सुअर इत्यादि वन्यप्राणियों का भी यह रहवास स्थल है। छत्तीसगढ़ के इन्द्रावती टायगर रिजर्व 2799.086 वर्ग किलोमीटर के भौगोलिक क्षेत्र में फैला हुआ हैं जो महाराष्ट्र एवं तेलंगाना के वनक्षेत्र से लगा हुआ हैं जो बाघों के विचरण के लिए उपयुक्त कॉरिडोर का काम करता है।
इन्द्रावती टायगर रिजर्व प्रबंधन वन्यजीवों की मॉनिरिंग एवं सुरक्षा का कार्य लगातार कर रहा हैं एवं मैदानी अमलों द्वारा फुट पेट्रोलिंग के माध्यम से लगातार वन्यजीवों की सुरक्षा एवं निगरानी की जा रही है। इन्द्रावती टायगर रिजर्व के उप निदेशक ने बताया कि वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरुकता लाने के लिए ग्रामीणों के साथ मिलकर वन्यजीव संरक्षण का कार्य लगातार किया जा रहा हैं जिससे वन्यजीव संरक्षण के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण एवं युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।
सड़क, पुल-पुलिया के निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक
बीजापुर 28 नवम्बर 2022. कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिले में निर्माणाधीन सड़क, पुल-पुलिया एवं अधोसंरचना के निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। प्राथमिकता के आधार पर दूरस्थ क्षेत्रों में सड़क मार्ग से संपर्क स्थापित करने निर्माणाधीन पुल-पुलियों एवं सड़क के निर्माण कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश वहीं बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक श्री आजनेय वाष्णैय ने आवश्यक सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही। सुरक्षा के अभाव में अंदरुनी क्षेत्रों के निर्माण कार्य को नही करने की समझाईस भी दी गई। कलेक्टर श्री कटारा स्थानीय ग्रामीणों जनप्रतिनिधियो से लगातार चर्चा करने और विकास कार्यों में सहयोग के लिए प्रेरित करने, स्थानीय ग्रामीणों को सड़क निर्माण में रोजगार मुहैया कराने एवं टैªक्टर, गाड़ी एवं अन्य उपकरण स्थानीय स्तर पर उपलब्ध है उनका समुचित उपयोग करने को कहा, बैठक में लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाय, राष्ट्रीय राजमार्ग एजेंसी के अधिकारीगण, इंजीनियर एवं ठेकेदार उपस्थित थे।
जिले में संचालित विकास कार्यों में गैर सरकारी संगठनों के कार्यों एवं योगदान पर समीक्षा बैठक
बीजापुर, नवम्बर 2022. जिला कार्यालय के सभागार में कलेक्टर श्री राजेंद्र कुमार कटारा ने जिले के विकास कार्यों में गैर सरकारी संगठनों के योगदान पर विस्तृत समीक्षा बैठक ली उक्त बैठक में जिले के पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय मुख्य रुप से उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री कटारा ने स्वास्थ्य, शिक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपोषण, कृषि, जल जीवन मिशन, श्रम सहित विभिन्न लोक कल्याणकारी कार्यों में गैर सरकारी संगठन के सहयोग के माध्यम से जन जागरूकता एवं शासन की विभिन्न योजनाओं से जिले के सुदूर क्षेत्रों के ग्रामीणों को लाभान्वित करने एवं आपसी समन्वय से कार्य करने को कहा जिले में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में विशेष रूप से कार्य करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं को स्कूल एवं शिक्षा के माध्यम से जोडने एवं समतुल्यता परीक्षा ओपन स्कूल परीक्षा के माध्यम से 10वीं, 12वीं और आगे की पढ़ाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
बैठक मेें पंचशील आश्रम के अव्यवस्था पर कलेक्टर श्री कटारा ने नाराजगी जाहिर करते हुए पंचशील आश्रम के द्वारा किशोर न्याय अधिनियम के पालन नही करने, नियम का उल्लंघन करने पर गार्ड और अधीक्षक पर तत्काल कार्यवाही करने को कहा।
आश्रम में रह रहे हैं बच्च्यिों के देख-रेख में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उक्त बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा शिक्षा स्वास्थ्य श्रमदान एवं विभिन्न लोक कल्याणकारी कार्यों में पुलिस विभाग द्वारा हर संभव आवश्यक मदद की जाएगी जिसके लिए पुलिस विभाग से भी गैर सरकारी संगठन समन्वय स्थापित करे जिससे सकारात्मक वातावरण निर्मित किया जा सके उक्त बैठक में सीएमएचओ डॉ. सुनील भारती, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री लुपेन्द्र महिनाग, डीपीसी श्री विजेन्द्र राठौर, जिला बाल सरंक्षण अधिकारी श्री राहुल कौशिक, आकांक्षी कार्यक्रम के जिला समन्वयक श्री मान्शु शुक्ला, पीपीआईएएफ श्री सूरज कुमार मिश्रा, गांधी फेलो श्री अरुण कुमार, जुबेर आलम, भूमिका, प्राची, श्री भरत साहू, पॉल कुमार, निकिता देव सहित अधिकारी-कर्मचारी एवं एनजीओ के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।