छत्तीसगढ़

कलेक्टर पहुंचे सुदूर वनांचल ग्राम सुरही, स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा

ग्रामीणों से चर्चा कर ली मूलभूत सुविधाओं की जानकारी

मुंगेली, नवम्बर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कल 24 नवंबर को शाम लोरमी विकासखंड के अचानकमार टाईगर रिजर्व क्षेत्र स्थित सुदूर वनांचल ग्राम सुरही पहुंचे और वहां संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने वहां आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता, पेयजल, बिजली व्यवस्था का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिदिन मरीजों की संख्या और संस्थागत प्रसव की जानकारी ली एवं संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा सुदूर वनांचल क्षेत्रों के ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने किए लगातार कार्य किया जा रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अचानकमार क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्राम सुरही में ग्रामीणों से भी चर्चा की और ग्राम में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं तथा राशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आयुष्मान भारत कार्ड,, खेती-किसानी, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी आदि के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली, सड़क संबंधी समस्याएं बताई। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर आयोजित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

कलेक्टर के हाथों जब मिला बिस्किट का पैकेट, ग्राम सुरही के बच्चों ने कहा थैंक्यू
सुदूर वनांचल ग्राम सुरही के बच्चों में उस समय खुशी देखने को मिली, जब कलेक्टर ने अपने हाथों से सभी बच्चों को बिस्किट का पैकेट प्रदान किया। बच्चों ने खुशी-खुशी कलेक्टर से कहा थैंक्यू। इस दौरान कलेक्टर ने बच्चों से चर्चा कर स्कूल, पढ़ाई-लिखाई और खेलकूद गतिविधि की जानकारी ली। बच्चों ने बताया कि हम लोग बहुत खेलते है और पढ़ाई भी करते हैं। कलेक्टर ने बच्चों की सराहना की और उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री नवीन भगत, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री सलीम खान सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *