बीजापुर, नवम्बर 2022- मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंर्तगत शासकीय हाईस्कूल नैमेड़ में भावी मतदाताओं के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होकर मतदान करने और लोकतंत्र में प्रत्येक मत की उपयोगिता के बारे में बताया गया एवं 01 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए तहसीलदार एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बीजापुर द्वारा अवगत कराया गया।
एल्युमिनियम विंडो एवं केक बनाने हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण बीजापुर, नवम्बर 2022- जिला परियोजना लाईवलीहूड कॉलेज सोसायटी जिला बीजापुर में आजिविका विकास कार्यक्रम के अर्न्तगत 15 दिवसीय लघु अवधि गैर आवासीय निःशुल्क प्रशिक्षण के संचालन के साथ-साथ आजिविका के साधन उपलब्ध कराते हुए तैयार किए गए उत्पादों को मार्केटिंग के साथ जोड़कर स्वरोजगार स्थापित करने के उद्देश्य से एल्युमिनियम विंडो एवं केक बनाने हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं पास होना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदक 30 नवंबर सायं 5ः30 बजे तक आवश्यक दस्तावेजों के साथ कार्यालय जिला परियोजना लाइवलीहूड कालेज सोसायटी जिला बीजापुर (एजुकेशन सिटी/ज्ञान गुड़ी) में उपस्थित होकर कर सकते हैं आवेदन का प्रारूप जिले के वेबसाइट www.bijapur.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं तथा कार्यालय प्राचार्य श्री अखिल दीप सोनी के संपर्क नंबर 9425525059 के माध्यम से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
25 से 30 नवंबर तक एनीमिया मुक्त बीजापुर अभियान बीजापुर, नवम्बर 2022- एनीमिया मुक्त बीजापुर अभियान द्वितीय चरण का शुभारंभ विकास खण्ड बीजापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत धनोरा के प्राथमिक शाला धनोरा में सरपंच महोदय द्वारा किया गया। एनीमिया मुक्त बीजापुर (द्वितीय चरण) जिला प्रशासन कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग के समन्वय से किया जा रहा है। यह अभियान 25 नवम्बर 2022 से 30 नवम्बर 2022 तक प्रत्येक पोटाकेबिन, आश्रम, स्कूल, छात्रावास, स्कूलों से अध्ययनरत 10 से 19 वर्ष के किशोरी बालिकाओं का रक्त जांच कर एनीमिया का ट्रीटमेंट किया जाएगा। इस अभियान में न्यूट्रीशियन इंटरनेशनल द्वारा तकनिकी सर्पोट दिया जा रहा है। शुभारंभ के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बीजापुर द्वारा एनीमिया से बचने के उपाय संबंधित जानकारी बच्चों को दिया गया। इस अवसर में Test /Treat/Treat/Talk के उद्देश्य से बचों में जागरूकता हेतु निबंध प्रतियोगिता ड्रांईग प्रतियोगिता, डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन कर पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में डॉ. सुनिल भारती मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बीजापुर, श्री अखिलेंद्र त्रिवेदी राज्य कार्यक्रम अधिकारी न्यूट्रीशियन इंटरनेशनल तकनीकी, श्री अजीत पटेल संभागीय समन्वयक, श्री योगेश कुमार भगत विकास खण्ड कार्यक्रम प्रबंधक बीजापुर, खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी बीजापुर उपस्थित रहकर कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दिया गया।