गौरेला पेंड्रा मरवाही, नवंबर 2022/ कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा का आगामी शैक्षणिक सत्र से स्वामी आत्मानंद हिन्दी मीडियम स्कूल में उन्नयन किया जाना है। इसके लिए कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होने विद्यालय के खिड़कियों में जाली लगाने, दरवाजों की मरम्मत, रंग-रोगन, लाईट, पंखा को दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। उन्होने विद्यालय में तीन लैब, लाईब्रेरी, कम्प्यूटर रूम बनाने के साथ ही विद्यालय परिसर में पार्किंग, जर्जर एवं अनुपयोगी हो चुके शौचालय को तोड़कर बच्चों एवं स्टॉफ के लिए अलग-अलग शौचालय बनाने, पानी टंकी, शाला भवन के पीछे मैदान में स्टेज बनाने एवं मैदान को सौदर्यीकरण के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन के चंद्रा एवं खंड शिक्षा अधिकारी पेंड्रा श्री आर एन चंद्रा उपस्थित थे।
