छत्तीसगढ़

दो व्यक्तियों को तत्काल महत्वाकांक्षा बड़ी रखे और समझौता न करें सफलता जरूर मिलेगी- विश्वदीप

अम्बिकापुर, नवंबर 2022/ राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में कैरियर काउंसिलिंग वर्कशॉप का आयोजन सोमवार को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह मुख्य वक्ता के रूप में सी.ई.ओ. श्री विश्वदीप थे साथ ही डिप्टी डायरेक्टर रोजगार एस.पी. त्रिपाठी एवं रोजगार अधिकारी ललित पटेल भी छात्रों को मार्गदर्शन हेतु उपस्थित रहे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने शुरुआत में अपनी अध्ययन पृष्ठभूमि से छात्रों को अवगत कराया एवं छात्रों को यूपीएससी में सफलता हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये जैसे रटने से बचें, किताबों का स्पष्ट ज्ञान एवं पूरा फोकस किताबों पर होने से आत्म ज्ञान प्राप्त होगा तथा विचारों की स्पष्टता लिए समझने की क्षमता विकसित करें। उन्होंने कहा कि गाइडेंस का मतलब यह नहीं की कोई वक्ता आए और आपकों गाइड करे आप प्रतिदिन अपने आस-पास रहने वाले लोगों से प्रेरित हो सकते हैं। विषय चयन हेतु उन्होंने छात्रों से कहा विषय और फील्ड का चयन अपनी रूची के हिसाब से करें साथ ही एक अच्छा ग्रुप बनाए और आपसी चर्चा से आपको स्वतः मार्गदर्शन प्राप्त हो जाएगा।
उन्होने छात्रों को संदेश दिया कि महत्वाकांक्षा हमेशा बड़ी रखे और समझौता न करें सफलता जरूर मिलेगी साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षाओ के तैयारी की यात्रा बहुत सुंदर होती है, इसे स्ट्रेस के साथ नहीं बल्कि आनन्द के साथ पूरा करें। सी.ई.ओ. जिला पंचायत ने छात्रों से कहा अगर आपका एट्टीट्यूड अच्छा है तो आप परीक्षा और समस्या पर सफलता प्राप्त कर सकते हैं, तैयारी करना शुरू करें संभावनाओं की कमी नहीं है। फेलियर का माइंड सेट लेकर न चलें बस अपनी स्ट्रेंथ और वीक को समझे, हमेशा सीखने को तत्पर रहे आपका कॉन्फीडेन्स बढ़ता जाएगा। छात्र आई.ए.एस. अधिकारी को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित थे और उनसे प्रेरित भी हुए। इसके बाद सी.ई.ओ. साहब ने छात्रों के सवालों के जवाब भी दिए।
इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर रोजगार श्री एसपी त्रिपाठी ,रोजगार अधिकारी ललित पटेल वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रिजवान उल्लाह, डॉ. एस.के. श्रीवास्तव, डॉ. आर. के. जायसवाल, डॉ. प्रतिभा सिंह, डॉ. स्नेहलता श्रीवास्तव और साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *