छत्तीसगढ़

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न केन्द्रीय मंत्री ने दिए आवश्यक निर्देश

अम्बिकापुर, नवम्बर 2022/ केंद्रीय जनजातीय कार्य राज्य मंत्री एवं सरगुज़ा सांसद श्रीमती रेणुका सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में दिशा समिति की समीक्षा बैठक के पश्चात जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पूर्व बैठक 25 नवंबर 2021 को लिए गए निर्णय तथा निर्देशों के पालन पर चर्चा की गई। बैठक में एसपी श्रीमती भावना गुप्ता ने सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न जानकारी प्रदान की। केन्द्रीय मंत्री ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों से आवारा पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटना को कम करने के लिए आवश्यक उपाय तथा दुर्घटना स्थलों की पहचान कर आवश्यक साइन बोर्ड, रेडियम पट्टिका लगवाने की बात कही।
बैठक में कलेक्टर श्री कुंदन कुमार, एसपी श्रीमती भावना गुप्ता, जिला सीईओ श्री विश्वदीप, डीएफओ श्री पंकज कमल, निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई, महापौर डॉ अजय तिर्की, सभी जनपद अध्यक्ष, पूर्व सांसद तथा मनोनीत सदस्य श्री कमलभान सिंह, श्री अखिलेश सोनी सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *