छत्तीसगढ़

घरेलू नल कनेक्शन की बढ़ाए संख्या-कलेक्टर श्रीमती रानू साहू

कलेक्टर श्रीमती साहू ने ली जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
रायगढ़, नवम्बर 2022/ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि टेंडर और कार्यों में तेजी लाने के साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे। ईई पीएचई श्री परीक्षित चौधरी ने बताया कि 774 ग्राम पंचायतों के लिए 1406 ग्राम के लिए 3 लाख 11 हजार 122 एफएचटीसी की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है, जिसमें 1089 ग्राम के लिए 2 लाख 41 हजार 922 एफएचटीसी के लिए टेंडर जारी किया गया है, इसी प्रकार 672 गांवों के लिए 1 लाख 28 हजार 858 के लिए वर्क आर्डर जारी किया जा चुका है। साथ ही 656 गांव के लिए 01 लाख 24 हजार 132 एफएचटीसी कार्य शुरू हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि रायगढ़ ब्लॉक अंतर्गत भेलवा टिकरा संबलपुरी द्वारा 29, पुसौर ब्लाक में कलमा कोड़ातराई द्वारा 48, तमनार ब्लाक अन्तर्गत 54 गावों को कवर किया जा रहा है। उन्होंने कहा की जल जीवन मिशन के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां भी संचालित की जा रही है। जिससे लोगों में जल संचयन और उपयोगिता के साथ जल के अपव्यय के हानिकारक परिणामों को लेकर जागरूक हो सके।
कलेक्टर श्रीमती साहू को ईई पीएचई श्री चौधरी ने विभागीय कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जिन स्थानों से शिकायत आ रही है, उनके सामानों को रिजेक्ट कर नए सामान लगवाए जा रहे है। इसी प्रकार उपकरणों की गुणवत्ता के लिए विशेष टीम लगी हुई है। जिन स्थानों में फ्लोराइड अधिक है वहां फ्लोराइड निवारण संयंत्र लगाकर शुद्ध पेयजल प्रदान किया जा रहा है। ऐसे 17 स्थानों पर फ्लोराइड निवारण संयंत्र लगाए गए है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने बाकि प्रभावित क्षेत्रों में भी प्राथमिकता से फ्लोराइड निवारण संयंत्र लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने ईई पीएचई को निर्देशित किया कि टीम बनाकर योजनाबद्ध तरीके से पूरी गुणवत्ता के साथ विभागीय कार्यों का जमीनी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *