बीजापुर, नवम्बर 2022- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेलसनार विकासखण्ड भैरमगढ़, जिला बीजापुर के कक्षा 9वीं से 12वीं टेलीकम्यूनिकेशन के छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष कि भांति राज्य माध्यमिक शिक्षा अभियान के अर्न्तगत व्यवसायिक शिक्षा, समग्र शिक्षा के तहत शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण हेतु आईटीआई भैरमगढ़ प्राचार्य डॉ. एलएस ठाकुर एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण श्री देवेन्द्र दहीवेले के नेतृत्व में ले जाया गया। जहां छात्र-छात्राओं को टेलीकम्यूनिकेशन और कम्प्यूटर से सम्बंधित हुई महत्वपूर्ण जानकारियां आईटीआई प्राचार्य श्री एस बंजारे एवं समस्त स्टॉफ द्वारा प्रदान किया गया। यह शैक्षणिक भ्रमण सेन्टम प्राइवेट लिमिटेड के कार्बोडिनेटर श्री मोहम्मद इदरिस अंसारी के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष व्यवसायिक विषय संचालित विद्यालयों में किया जाता है।
श्रमिक पंजीयन का आयोजन बीजापुर, नवम्बर 2022- जिले के सांस्कृतिक भवन में आज श्रम विभाग के द्वारा श्रमिकों के पंजीयन शिविर लगाया गया वही साथ में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण एवं निशुल्क दवाओं का वितरण किया गया श्रमिकों को विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। बीजापुर श्रम विभाग की तरफ से श्रम निरीक्षक सोपान करनेवार ऑपरेटर आशीष विकास नीरज रेवती और कल्याण निरीक्षक धनेश्वर साहू उपस्थित थे
23 नवम्बर 2022 को होगी सामान्य सभा की बैठक
बीजापुर, नवम्बर 2022- जिला पंचायत बीजापुर की सामान्य सभा की बैठक 23 नवम्बर 2022 को प्रातः 11 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आहूत की गयी है। बैठक में वनए स्वास्थ्य, आदिवासी विकास, स्कूल शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास, कृषि, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ईत्यादि विभागों के कार्यों की समीक्षा की जावेगी। उक्त बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को अद्यतन जानकारी सहित उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं जिला पंचायत सदस्यों एवं मानद सदस्य सर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष को इस बैठक में उपस्थित होने को आग्रह किया गया है।
कलेक्टर एवं एसपी ने किया अतिसंवेदनशील क्षेत्र बेचापाल एवं हुर्रेपाल का भ्रमणसड़क, पुल-पुलिया, आंगनबाड़ी, राशन दुकान जैसे संचालित विभिन्न विकास कार्यों का लिया जायजाबेचापाल राशन दुकान में शेड निर्माण एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में तत्काल मोटर पंप लगाने की दी स्वीकृतिबेचापाल के नवनिर्मित आंगनबाड़ी को तत्काल संचालित कर बच्चों एवं माताओं को लाभान्वित करने के निर्देश
बीजापुर, नवम्बर 2022- जिले के सुदूर अंचलों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है। कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा स्वयं विकास कार्यों का गहनता से परीक्षण लगातार कर रहे हैं। बेचापाल ऐसे ही एक सुदूर क्षेत्र के रूप में जाना जाता है, बिजली एवं सड़क सहित विभिन्न विकास कार्य बेचापाल में संचालित हो रही है कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा एवं पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय ने विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लेते हुए बेचापाल एवं सुदूर क्षेत्र हुर्रेपाल तक पहुंचे, जहां बेचापाल से गंगालूर तक डामरीकरण सड़क निर्माणधीन है। सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने से भैरमगढ़ एवं बीजापुर ब्लाक के बड़ी आबादी को परिवहन एवं यातायात सुगम होगा, वहीं स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, व्यापार पारिवारिक संबंधों के निर्वहन हेतु ग्रामीणों को सहूलियत होगी, उक्त निर्माणधीन सड़क को गुणवत्तापूर्वक समय-सीमा में पूर्ण करने सड़क मार्ग पर निर्मित होने वाली विभिन्न पुल-पुलियों की जानकारी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने विस्तृत रूप से बताया। वहीं बेचापाल स्थित राशन दुकान, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी का भी निरीक्षण किया राशन दुकान में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। धूप में ग्रामीणों को बैठा देख कलेक्टर ने त्वरित छाया हेतु शेड निर्माण की स्वीकृति दी। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीजों की दैनिक ओपीडी, दवाई की उपलब्धता इत्यादि के बारे में जानकारी लिया ईलाज के लिए आयी एक बच्ची को मलेरिया पाजिटिव्ह होने पर उसका उचित उपचार करने के निर्देश दिए। वहीं स्वास्य कार्यकर्ताओं ने पेयजल की समस्या बताई जिस पर कलेक्टर श्री कटारा ने राशन दुकान में शेड निर्माण और स्वास्थ्य केन्द्र में मोटर पंप तत्काल उपलब्ध कराने सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू को फोन के माध्यम से निर्देशित किया।
बेचापाल में नवनिर्मित आंगनबाड़ी को तत्काल साफ-सफाई कर आंगनबाड़ी का संचालन करने मौके पर उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री लुपेन्द्र महिनाग को निर्देश दिए। ताकि बच्चे, माताएं सहित अन्य हितग्राही लाभान्वित हो सके।सड़क बिजली के बाद ग्रामीणों की लंबे समय से मांग पूरी हुई सुदूर क्षेत्र में अब मोबाईल कनेक्टीविटी शुरू हो गई है।