छत्तीसगढ़

महात्मा गांधी के सपने को साकार करने की दिशा में निरंतर प्रयास जारी- श्री बघेल

जिले के 2675 गन्ना किसानों के खाते में प्रोत्साहन राशि 6 करोड़ अंतरित
अम्बिकापुर, नवम्बर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित राशि अंतरण कार्यक्रम में वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 हेतु   जिले के 2675 गन्ना किसानों के खाते में गन्ना प्रोत्साहन राशि 6 करोड़ रुपये अंतरित किया। इसके साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत पिछले एक पखवाड़े में 1863 पशुपालकों द्वारा बेचे गए गोबर की राशि 15 लाख 22 हजार रुपये भी उनके बैंक खाते में अंतरित किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने गुरुनानक जयंति व कार्तिक पूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा कि न्याय योजना,नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी योजना सहित अन्य किसान हितैषी योजनाआें के द्वारा प्रदेश में महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। दीपवाली के ठीक पहले किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत तृतीय किश्त की राशि का भुगतान किया गया। आज गन्ना किसानों को दो वर्ष की प्रोत्साहन राशि तथा गोधन न्याय योजना की 55 वी किश्त की राशि का भुगतान किया गया। उन्होंने कहा कि बीते 1 नवम्बर से समर्थन मूल्य में धान खरीदी की शुरुआत हो गई है। सभी खरीदी केंद्रों में किसानों की सुविधाओं को ध्यान रखा जा रहा है। बारदाने की भी पर्याप्त  व्यवस्था है। मोबाइल से घर बैठे टोकन कटाने की भी व्यवस्था है। उन्होंने 83 गोठानां में गौमूत्र खरीदी एवं उसके उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए गोमूत्र खरीदी के लोए गोठानों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता बताई।
इस अवसर पर कलेक्टोरेट परिसर स्थित स्वान कक्ष में कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री विष्वदीप, संयुक्त कलेक्टर श्री टीसी अग्रवाल सहित कृषि विभाग के अधिकारी व गन्ना उत्पादक किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *